बालोद, छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है ,बदले मौसम के बाद बीते कुछ दिनों से अंचल में रुक रुक कर बारिश भी हुई है वही इस बारिश ने बालोद जिला अंतर्गत चल रहे एनएच 930 के सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठने वाले सवालों पर अपनी मुहर लगा दी है साथ ही सड़क निर्माण में लापरवाही की पोल पूरी तरह खोलकर रख दी है। सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर ही है और अचानक बारिश के बाद सड़क पर बने छोटे छोटे पुल पुलिया के किनारे सड़क अभी से धंसने लगी है ।जिससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना है

आपको बतादे बालोद जिले के झलमला से शेरपार राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 930 में 223 करोड़ की लागत से 37 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ होने के महज कुछ ही महीनों में विभागीय अधिकारी व ठेकेदार द्वारा कार्य में लगातार लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर प्रदेशरूची भी लगातार निर्माण कार्य के दौरान बरती जा रही लापरवाही और आम लोगो की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशन कर चुकी है । इस मामले पर जिला के कलेक्टर द्वारा भी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी व निर्माण एजेंसी को फटकार लगा चुके है । जिसके बाद अब कांकेर लोकसभा के सांसद भी एनएच विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है।वही अब पूरे मामले में सांसद मोहन मंडावी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मामले पर जांच की मांग भी कर चुके है।

अब अधिकारी कहने से भी बच रहे
एनएच सड़क निर्माण में लापरवाही की बात लगातार सामने आते रही है मामले की जानकारी के संदर्भ में अधिकारीयों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन ज्यादातर समय अधिकारी फोन उठाने से बचते नजर आते है । और न ही ठेकेदार की लापरवाही पर कुछ कार्यवाही किया जाता है।

कई जगहों से सड़क से निकल रही डामर
सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर जब शुरुआती दौर में सवाल उठना शुरू हुआ था तो मामले पर विभागीय अधिकारियो ने मामले पर पूरे काम को गुणवत्ता के साथ कराने का दावा करते दिखे थे वही बालोद कलेक्टर भी सड़क निर्माण के दौरान कई जगहों पर दौरा कर विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए थे लेकिन एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा पूरे आदेशों को दरकिनार कर कार्य में अपनी मनमर्जी करते दिखे जिसका परिणाम अब साफ दिखने लगा है। और सड़क निर्माण में गुणवत्ता की पोल खुलती नजर आ रही है।

प्रदेश रुचि न थकेगा न रुकेगा एन एच 930 के निर्माण की लापरवाही को उजागर करते रहेगा एनएच 930 सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से जुड़ी अन्य खबरें
एमएच 930 सड़क पर बिछाई काली मिट्टी ..बारिश के बाद लगातार सड़क पर फिसलते दिखे लोग.. ठेकेदार और विभागीय लापरवाही पर लोग दिख रहे नाराज
प्रदेशरुचि लगातार – एनएच 930 निर्माण लगातार लापरवाही..कलेक्टर के फटकार पर भी नही सुधरे हालात..इधर सांसद मंडावी ने जांच की मांग पर लिखे पत्र
एनएच निर्माण लापरवाही पर सांसद हुए नाराज.. लिखेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र
प्रदेश रुचि की खबर पर लगी मुहर: – कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण…लेटलतीफी पर बोले कलेक्टर
प्रदेशरूची लगातार :- एनएच 930 ठेकेदार के लापरवाही के खिलाफ फूटने लगा लोगो का गुस्सा..प्रशासन को दिए चक्काजाम का अल्टीमेटम..
NH930 सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय अधिकारी डाल रहे पर्दा…सुरक्षा मानकों के नजरंदाज से लगातार हो रहे हादसे… हादसों पर प्रशासन मौन..लेकिन इन हादसों का जिम्मेदार कौन
NH सड़क निर्माण रफ्तार हुई धीमी…विभागीय अधिकारी कहने से बचते आए नजर..इधर दुर्ग संभाग कमिश्नर ने क्या कहा…?
एनएच 930 के अधिकारी व ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ चेंबर ऑफ कामर्स ने कलेक्टर से की शिकायत,निर्माण में मनमानी का आरोप
देखिए कलेक्टर साहब अब आपके आदेश का भी नही हो रहा पालन… सुरक्षा मानकों में लापरवाही के चलते कार गिरा गढ्ढे में..घटना का जिम्मेदार कौन…?
एनएच 930 में निर्माणधीन पुलिया के पास बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त..108 से मिली राहत..लेकिन जिम्मेदार विभाग ठेकेदार की लापरवाही पर लगातार डाल रहे पर्दा..पढ़े पूरी खबर
लापरवाही:- न समुचित प्रकाश की व्यवस्था न ही कोई तकनीकी जानकार,टार्च की रोशनी एनएच 930 अंतर्गत चल रहा नाली निर्माण कार्य
बालोद एनएच 930 निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में लगातार बरती जा रही लापरवाही,गन्ने से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटा
*काम मे तेजी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कार्य, शुरुआती दौर में ही टूटने लगी एनएच 930 के नालियों के स्लैब.. इसी निर्माण के गुनवत्ता पर प्रदेशरूचि पहले भी प्रशासन को कर चुका आगाह*
किसानों को अब तक नही मिली अधिग्रहण का मुवावजा… इधर सड़क कार्य प्रगति पर.. मुआवजे के 3 प्रकरण है पेंडिंग…एनएच-930 में रोज आ रहे नए मामले ..सांसद केंद्र को लिखेंगे पत्र
*एनएच 930 के दईहान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक.. ट्रक सवार ने भी कहा निर्माण में लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ट्रक चालक*