ठेकेदार हावी है विभाग के अधिकारियों पर
ग्राम झलमला से शेरपार तक बन रहे नेशनल हाईवे 930 सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य मे विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। दल्लीराजहरा मार्ग में कोतवाली थाना और लीड कॉलेज के सामने जेसीबी मशीन के माध्यम से पुराने बिछे डामरीकरण को उखाड़ दिया गया है और उस काम को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से सड़क के उखड़ने से धूल का गुब्बार उड़ने लगा है। जिसके चलते रोजाना इस मार्ग से होकर गुजरने वाले सैंकड़ों राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने के बावजूद सम्बंधित विभाग द्वारा धूल से बचाव के लिए किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। बावजूद 5 बार नोटिस भी विभाग ने सम्बन्धित ठेकेदार को जारी किया है। लेकिन ठेकेदार का रसूख इतना है कि वह विभाग पर हावी हैं।
भ्रष्टाचार की गर्त में बन रही सड़क
यहां यह कहना गलत नही होगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 930 जो ग्राम झलमला से शेरपार तक बन रही है, वह भ्रष्टाचार की गर्त में चली गई है। अधिकारी भी ठेकेदार के रसूख के आगे नतमस्तक हो गए है। नियम कायदों को ताक पर रख किये है रहे कार्यों को भी ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं। इस सड़क निर्माण से जिलावासियों सहित प्रदेश के लोगो को उम्मीद है कि यह सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। लेकिन विभाग का कद ठेकेदार के सामने बौना बन गया है। जिसकी वजह से ठेकदार मनमर्जी हिसाब से काम कर रहा है।
One thought on “किसानों को अब तक नही मिली अधिग्रहण का मुवावजा… इधर सड़क कार्य प्रगति पर.. मुआवजे के 3 प्रकरण है पेंडिंग…एनएच-930 में रोज आ रहे नए मामले ..सांसद केंद्र को लिखेंगे पत्र”