बालोद- बालोद जिले को महाराष्ट्र से जोड़ने वाली एनएच 930 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क चौड़ीकरण कार्य इन दिनों तेज गति से चल रही है लेकिन कार्य मे तेजी के चक्कर में गुणवत्ता पर फिर से सवाल उठने लगे है इस मामले को लेकर प्रदेशरूचि ने 19 नवम्बर को
एनएच 930 में गुनवत्ताहीम कार्य:-सड़क किनारे बन रहे आरसीसी नाली निर्माण में लापरवाही, निर्माण के बाद नही की जा रही तराई का कार्य,स्थानीय लोग सोशल मीडिया में लगा रहे आरोप.
शीर्षक पर खबर लगाई थी खबर प्रकाशन के बाद एनएच के अधिकारियों के निर्देशन पर नालियों के ऊपर पानी तराई के लिए स्लैब पर मुरुम डालकर क्यारी भी बनाये गए लेकिन इसके बाद पानी डालने के नाम पर महज खानापूर्ति करते नजर आए और इसी का नतीजा है आज इन स्लैब में कई जगहों पर दरारें भी पड़ने लगी है लेकिन विभागीय इंजीनियर और अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण कंपनी के इन लापरवाहियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है ।
कलेक्टर के आदेश की भी हो रही अनदेखी
आपको बतादे बालोद जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा द्वारा एनएच 930 निर्माणकार्य को तेज गति तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने खुद भी लगातार कार्यो को देखने मौके तक पहुंच अधिकारियों को निर्देशित करते नजर आए थे लेकिन कलेक्टर के आदेश को भी नजरअंदाज कर कार्य मे तेजी के नाम पर गुणवत्ता को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि एनएच सड़क बनने के बाद सड़क पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा जिस लिहाज से सड़कों को उस गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिया गया था । लेकिन काम के शुरुआती दौर में सामने आ रहे मामले कार्य के गुनवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे है बहरहाल देखना होगा एनएच के अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में सुधार को लेकर आगे किस तरह के कदम उठाते है