बालोद – छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर सहित एक बड़े हिस्से को महाराष्ट्र से जोड़ने एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 930 विवादो के साथ अब आफत की सड़क साबित हो रही है। शनिवार और रविवार दरमियानी रात को अंचल में हुई बारिश भले ही लोगो को गर्मी से राहत दिला दी है। लेकिन अगले ही सुबह बारिश थमने के बाद जब लोग अपने रोजमर्रा के काम से निकले उन्हें नही मालूम था यह बारिश उनके लिए आफत की बारिश साबित होगी।
बालोद जिला मुख्यालय के गंजपारा के आसपास एनएच ठेकेदार द्वारा पुराने सड़क की खोदाई कर सड़क के कुछ हिस्सों पर मुरूम की जगह काली मिट्टी की एक परत बिछा दी गई। जिसके बाद देर रात हुई बारिश के चलते रविवार सुबह गंजपारा के आसपास सड़क के एक हिस्सा गढ्ढे में तो दूसरा हिस्सा दलदल में तब्दील हो गई।इस सड़क पर सुबह गुजरने वाले ज्यादातर बाइक सवार दलदल में फिसलकर गिरते नजर आए वही सुबह सुबह सब्जी कृषक अपनी सब्जियों को लेकर जा रहा था इस बीच दलदल ज्यादा होने के कारण वह अपने बाइक से गिर गया साथ ही बाइक में रखे सब्जियां पूरे सड़क पर बिखर गई इसी तरह उस रास्ते से गुजरने वाले अधिकतर बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरते दिखे।यही नहीं इस मार्ग से गुजरने वाले कुछ बड़े वाहन चालक जिसमे हाइवा चालक भी शामिल है उन्होंने बताया कि सड़क पर काली मिट्टी बिछाने के बाद हुई बारिश की वजह उनके ट्रक के पहिए भी फंस रहे है। तथा ट्रक में लोड होने के चलते फिसलकर अनियंत्रित भी हो रहा है जिससे दुर्धटना की भी आशंका बढ़ जाती है।
आपको बतादे यह कोई पहला मौका नहीं है जिसमे एनएच सड़क निर्माण में लापरवाही की बात सामने आई है । कार्य में अनियमित्ता और सुरक्षा मानकों में कमी के मामले खुद विभाग के अधिकारियो द्वारा इसकी पुष्टि पहले भी की जा चुकी है तथा इन्हें अब तक करीब आधा दर्जन सोकाज़ नोटिस भी विभाग द्वारा दिए जा चुके है। लेकिन इस बाद भी न हालात सुधरे ना का करने का तरीका जिसके चलते ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय सरंक्षण से इंकार नही किया जा सकता और इसी के चलते खुद लोकसभा सांसद मोहन मंडावी भी कार्य के गुणवत्ता में कमी और सुरक्षा मानकों में लापरवाही से नाराज होकर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को शिकायत पत्र भी लिख चुके है।
कमिश्नर जारी कर सकते है नोटिस
आपको बतादे एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियो की लापरवाही से खुद दुर्ग संभाग के कमिश्नर भी नाराज दिखे मामले पर पूर्व में हुई चर्चा के मुताबिक कार्य की जांच को लेकर जल्द उनके कार्यालय से भी पत्र जारी हो सकते है।
चैंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष राजू पटेल ने कहा ठेकेदार द्वारा जहां स्तरहीन कार्य किया जा रहा है वही उनकी मनमर्जी आम लोगो के लिए परेशानी का कारण बन रहा है सड़क खोदाई से निकले मलबा पत्थर को दुकानों के सामने रख दिए है।जिससे दुकानों में आने जाने वाले को दिक्कतें हो रही है ।