क्या कहा सांसद ने
पूरे मामले में सांसद मोहन मंडावी ने चर्चा कर बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एजेन्सी द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए जहाँ पुल-पुलिया है वहाँ अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग का निर्णय किया गया है। लेकिन परिवर्तन मार्ग (डायवर्सन रोड) में पैदल भी चल पाना मुश्किल हो गया है। परिवर्तित मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे है, निर्माण एजेंसी द्वारा संकेतक बोर्ड भी नही लगाया गया है। उक्त परिवर्तित मार्ग को तथा उखाड़े गए सड़क पर कई जगह काली मिट्टी से फिलिंग किया जा रहा है जिससे धूल अधिक उड़ता है। पानी नही डालने से आम लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है पुरानी सड़कों को बिना खुरदरा किए डामर की परत बिछाई जा रही है। फिलिंग हेतु कृषि भूमि को कृषकों के बिना सहमति से खनन करना किया जा रहा है। वही इस राष्ट्रीय राजमार्ग में किये जा रहे अनियमितता तथा स्तरहीन कार्य की शीघ्र जाँच व कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखेंगे ।
गंजपारा में भी सड़क निर्माण में अनियमितता
आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय में ही एनएच ठेकेदार द्वारा सुस्त गति से काम करने के संबंध में प्रदेष रूचि ने खबर प्रकाशन किया था खबर प्रकाशन के बाद बालोद जिले के कलेक्टर ने भी एनएच ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण में देरी और लापरवाही को लेकर फटकार लगाई थी जिसके बाद विभागीय ठेकेदार द्वारा शहर के गंजपारा से लेकर तांदुला नदी की ओर कार्य प्रारंभ करते हुए पुरानी सड़क उखाड़ने का काम प्रारंभ कर दिया गया है वही कलेक्टर बंगला के सामने बंद काम भी प्रारंभ करते हुए डब्ल्यू एम एम कार्य प्रारंभ किया गया है।
काम में तेजी के चक्कर में अभी भी सुरक्षा को कर रहे नजरंदाज
आपको बतादे ठेकेदार को धीमी गति कार्य व सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर विभाग द्वारा भले ही कारण बताओ नोटिस देकर खानापूर्ति कर दी गई है लेकिन आम लोगो के लगातार शिकायत के बाद प्रशासन के फटकार के बाद ठेकेदार अब काम की गति को बढ़ाने के लिए सड़क की खोदाई कार्य तो प्रारंभ कर दिए है लेकिन इस खोदाई के दौरान भी इनकी लापरवाही साफ नजर आ रही है। एनएच सड़क निर्माण को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान सड़क डायवर्शन और खोदकर छोड़े गए जगहों पर बैरिकेट लगाकर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किए जाने का प्रावधान है। लेकिन अभी भी गंजपारा के आसपास ठेकेदार द्वारा सड़क खोदाई का काम देर शाम तक किया जाता है और जहां काम खत्म हुआ आगे बिना सुरक्षा घेरा तथा सड़क को बिना ब्लाक किए छोड़ दिया जा रहा है जिससे रात को अंधेरे में इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है बाइक सवारों को रात को इस मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।