प्रदेश रूचि


NH930 सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय अधिकारी डाल रहे पर्दा…सुरक्षा मानकों के नजरंदाज से लगातार हो रहे हादसे… हादसों पर प्रशासन मौन..लेकिन इन हादसों का जिम्मेदार कौन

 

बालोद -निर्माणाधीन बालोद एनएच में पुल-पुलियों के लिए खोदे जाने वाले गड्‌ढ़े सुरक्षा घेरा व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसे ही एक हादसे में शनिवार की सुबह हीरापुर मोड़ के पास नेशनल हाइवे 930 पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्‌ढे में ट्रक गिरकर दुर्धटनाग्रस्त हो गई।

बता दे कि एनएच विभाग के ठेकेदार की लापरवाही व उदासीनता के चलते सड़क निर्माण के दौरान पुल के लिए खोदे गई गड्ढे में गिरकर लोग दुर्धटना का शिकार हो रहे है लेकिन अब तक विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सांकेतिक बोर्ड नही लगाया हैं । लगातार सड़क निर्माण के दौरान लोग दुर्धटना का शिकार होने की खबरे लगातार प्रकाशित किया जा रहा हैं विभागीय और ठेकेदार को लापरवाही के चलते लगातार हो रहे सड़क हादसे पर अब स्थानीय व जिला प्रशासन भी मौन नजर आ रहा है

।जानकारी के अनुसार ग्राम हीरापुर मोड़ के पास पुलिया निर्माण को लेकर करीब हे 10 फिट से।ज्यादा गहरा गढ्ढा खोदा गया था लेकिन इस गढ्ढे के बाहर सही तरीके से सचेतक बोर्ड नही लगाया था न ही इस जगह को ब्लाक किया गया जिसके चलते रात के अंधेरे में मालवाहक ट्रक गढ्ढे में जा घुसी। जिसमे सवार चालक व परिचालक बाल बाल बचे। ट्रक को सुबह क्रेन की सहायता से निकाला गया।
पूरे घटनाक्रम के संबंध में स्थानीय लोगो व मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना देर रात 12 बजे के आसपास की बताई गई। जहां ट्रक बालोद से झलमला की ओर जा रही थी। वही हम आपको बता दें कि पुल निर्माण के दौरान सड़क में एक भी स्टॉपर नही लगाया गया है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। जिसके चलते आए दिन लोगों को सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा रहा है।

बतादे एनएच विभाग के ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार पर्दा डाला जा रहा है वही पूरे निर्माण में आये दिन कभी सुरक्षा मानकों में कमी तो कभी गुणवत्ताहीन निर्माण की लगातार शिकायत सामने आती रही है लेकिन इन सभी मामलों को विभाग के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर ठेकेदार को खुली छूट दे दी गई है जिसके चलते निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही के मामले थम नही रहे है । लेकिन बड़ा सवाल यह उठ रहा है सड़क निर्माण के दौरान इन पुल पुलियो के आसपास हो रहे दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को खुली छूट क्यों दी जा रही है।पूरे सड़क निर्माण के दौरान अब दर्जनों ऐसे मामले सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन भी क्यों चुप्पी साधी हुई है…?

NH सड़क निर्माण रफ्तार हुई धीमी…विभागीय अधिकारी कहने से बचते आए नजर..इधर दुर्ग संभाग कमिश्नर ने क्या कहा…?

प्रदेशरूची द्वारा एनएच 930 सड़क निर्माण को लेकर बरती जा रही लापरवाही को लगातार उजागर कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है मामले में प्रशासन भले ही चुप्पी साधी हो लेकिन जनहित से जुड़े मुद्दे पर खबर का प्रकाशन जारी रहेगा ।

एन एच 930 से जुड़ी अन्य खबरें

देखिए कलेक्टर साहब अब आपके आदेश का भी नही हो रहा पालन… सुरक्षा मानकों में लापरवाही के चलते कार गिरा गढ्ढे में..घटना का जिम्मेदार कौन…?

एनएच 930 में निर्माणधीन पुलिया के पास बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त..108 से मिली राहत..लेकिन जिम्मेदार विभाग ठेकेदार की लापरवाही पर लगातार डाल रहे पर्दा..पढ़े पूरी खबर

लापरवाही:- न समुचित प्रकाश की व्यवस्था न ही कोई तकनीकी जानकार,टार्च की रोशनी एनएच 930 अंतर्गत चल रहा नाली निर्माण कार्य

बालोद एनएच 930 निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में लगातार बरती जा रही लापरवाही,गन्ने से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटा

*काम मे तेजी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कार्य, शुरुआती दौर में ही टूटने लगी एनएच 930 के नालियों के स्लैब.. इसी निर्माण के गुनवत्ता पर प्रदेशरूचि पहले भी प्रशासन को कर चुका आगाह*

किसानों को अब तक नही मिली अधिग्रहण का मुवावजा… इधर सड़क कार्य प्रगति पर.. मुआवजे के 3 प्रकरण है पेंडिंग…एनएच-930 में रोज आ रहे नए मामले ..सांसद केंद्र को लिखेंगे पत्र

*एनएच 930 के दईहान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक.. ट्रक सवार ने भी कहा निर्माण में लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ट्रक चालक*

 

देखिए कलेक्टर साहब अब आपके आदेश का भी नही हो रहा पालन… सुरक्षा मानकों में लापरवाही के चलते कार गिरा गढ्ढे में..घटना का जिम्मेदार कौन…?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!