
इस गांव में पानी के लिए मचा था हाहाकार, जिला पंचायत सदस्य के प्रयास से जागा विभाग…अब ग्रामीणों ने ली राहत की सांस…बालोद जिले के इस गांव का मामला
बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत परसदा (जगन्नाथपुर) में लगभग 1 महीने से पानी की समस्या अब विकराल हो चुकी है। स्थिति यह है कि आधे से ज्यादा आबादी के नल और बोर जवाब दे चुके हैं। टैंकर से यहां पानी पहुंचाई जा रही है। पड़ोसी पंचायत के टैंकर से भी मदद ली…