बालोद- बालोद जिला मुख्यालय से लगे झलमला के पास फिर एकबार एनएच के ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे पुलिया में गिरने से बाइक सवार घायल होने का मामला सामने आया है पूरे मामले में बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10:30 बाइक सवार बालोद से गुरुर की ओर जा रहा था इस बीच सिवनी मोड़ के आगे एनएच 930 में ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे पुलिया के पास अंधेरे में आगे कुछ भी दिखाई नही दिया और बाइक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बाइक सवार घायल हो गया और मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया वही 108 की टीम मौके पर पहुंच घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज किया जिसके बाद बाइक सवार इलाज के बाद चला गया घायल युवक का नाम तिलेश्वर निषाद उम्र 29 गुरुर निवासी बताया जा रहा है।
आपको बतादे एनएच विभाग के ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार पर्दा डाला जा रहा है वही पूरे निर्माण में आये दिन कभी सुरक्षा मानकों में कमी तो कभी गुणवत्ताहीन निर्माण की लगातार शिकायत सामने आती रही है लेकिन इन सभी मामलों को विभाग के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर ठेकेदार को खुली छूट दे दी गई है जिसके चलते निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही के मामले थम नही रहे है ।
2 thoughts on “एनएच 930 में निर्माणधीन पुलिया के पास बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त..108 से मिली राहत..लेकिन जिम्मेदार विभाग ठेकेदार की लापरवाही पर लगातार डाल रहे पर्दा..पढ़े पूरी खबर”