बालोद- जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 930 सड़क मुख्यमार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ होने के बाद से ही लगातार विवादो में रहा है। सड़क निर्माण में चाहे गुणवत्ता की बात हो या निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में कमी के चलते आम लोगो को होने वाली समस्यायों की बात हो इन सभी मामलो में एनएच विभाग के अधिकारियो की उदासीनता साफ तौर से देखी गई है। वही सड़क निर्माण प्रारंभ होने के बाद से ही यह दावा किया जा रहा था कि सड़क निर्माण का कार्य जनवरी से लेकर मार्च माह के बीच पूरा कर लिया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य में धीमी रफ्तार पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा द्वारा बालोद जिले के कमान संभालते ही सड़क निर्माण कार्य तेज गति से कराने लगातार निर्देशित भी करते नजर आए और कलेक्टर के आदेश के बाद पिछले कुछ माह पहले विभाग द्वारा कुछ जगहों पर अपने निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन इस दौरान बालोद जिला मुख्यालय में ही पिछले एक माह से ज्यादा दिनों तक इस सड़क निर्माण के कार्य को बंद कर दिया गया है। जिससे शहरवासियों के अलावा इस सड़क से गुजरने वाले आम लोगो को भी अब काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ।
कलेक्टर निवास के सामने ही कार्य की गति हुई धीमी
आपको बता दे इस सड़क निर्माण को लेकर जहां बालोद कलेक्टर ने भी विभाग के अधिकारियो को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। वही अब विभागीय अधिकारी और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी द्वारा विगत दो माह से कलेक्टर निवास के सामने ही पुरानी सड़क उखाड़ने के बाद निर्माण कार्य को ही बंद कर दिया गया है। शहर के वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से लेकर पुलिस थाने तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। वही झलमला से लेकर बालोद शहर तक भी जगह जगह पुल पुलिया के काम खत्म कर आगे का काम ब्रेक कर दिया गया हैं। यही हालत गुजरा से आगे कुसुमकसा मार्ग की ओर लगभग एक किमी की हैं। कुछ जगहों पर सड़क पर मुरूम बिछाया गया है। लेकिन दिनभर भारी मालवाहको के आवाजाही से सड़क में जगह जगह गढ्ढे हो चुके है। यही नहीं सड़क पर समयानुसार पानी नहीं डालने से धूल के गुबार भी आम लोगो को बीमार कर रहे है।
आने वाले बारिश में शहरवासियों को होगी दिक्कत–
एनएच विभाग द्वारा कराए जा रहे इस सड़क निर्माण में धीमी गति के चलते आने वाले बारिश में भी आम लोगो धूल के बाद कीचड़ से सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि वर्तमान में शहर के आमापारा से लेकर कालेज तक करीब आधे किलो मीटर की सड़क कार्य पिछले एक माह से अधिक दिनों तक बंद पड़ी है। जिसको लेकर एनएच के ठेकेदार और अधिकारियो द्वारा इस कार्य को आज तक प्रारंभ नही कराया गया। जबकि सभी शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग गंजपारा जैसे एक बड़ा हिस्सा जहां पर बड़े वाहनों के अलावा छोटे वाहनों का दबाव सबसे ज्यादा रहता है। जो शीघ्रता से प्रारंभ नही कराया गया तो निश्चित आगे बारिश के सीजन में व्यापारियों व आम लोगो के लिए और ज्यादा दिक्कते बढ़ सकती है।
एनएच के कार्यशैली से व्यापारी पहले से ही है नाराज–
सड़क निर्माण कार्य के प्रारंभ होने के बाद से ही विभाग के द्वारा कार्य के नाम पर बिना जानकारी और बिना नापजोख तोड़फोड़, शहर में ड्रेनेज निर्माण, इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वही शहर के चेंबर ऑफ कामर्स ने भी निर्माण कंपनी और विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बालोद कलेक्टर को ज्ञापन भी सौप चुके है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कंपनी को लेकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से फिर एक बार सड़क निर्माण कंपनी की मनमानी फिर से सामने आने लगी है। और जो काम आज तक पूर्ण करने का दावा किया जा रहा था। फिर से अपनी धीमी गति के निर्माण से आम लोगो को परेशान होना पड़ रहा है।