प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


एनएच 930 के अधिकारी व ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ चेंबर ऑफ कामर्स ने कलेक्टर से की शिकायत,निर्माण में मनमानी का आरोप

 

बालोद – बालोद जिले से गुजरने वाली एन एच 930 सड़क चौड़ीकरण के दौरान विभागीय ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर अब लोगो मे भी नाराजगी देखी जा रही है। पूरे मामले को लेकर प्रदेशरूची ने पहले भी खबरों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों व कार्य में गुणवत्ता को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कई मामले सामने लाए थे । इस बीच अब नगर के व्यापारी संगठन ने भी अब एन एच के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बालोद जिला प्रशासन से शिकायत कर दी है

पूरे मामले में स्थानीय लोगो कि माने तो एन एच विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। विभाग द्वारा नगर के व्यस्ततम मार्ग गंजपारा में पाइपलाइन सिफ्टिंग के नाम पर दुकानों के सामने गढ्ढे खोदकर छोड़ दिया गया। वही 4 से 5 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा उन जगहों पर न पाइप डाली गई और न ही खोदे गए गढ्ढे के मलबे को हटाया गया.जिससे आए दिन लोग अब दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है …यही नहीं विभाग के इस लापरवाही के चलते अब व्यापारियों के व्यवसाय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है।

बालोद चेंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि जब से शहर के भीतर एन एच के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है आम लोगो के साथ साथ नगर के व्यापारियों की भी मुसीबतें बढ़ गई है सड़क निर्माण के दौरान पोल सिफ्टिंग तथा पाइपलाइन विस्तार के नाम पर कही भी गढ्ढे खोदकर छोड़ देते है लेकिन कई दिनों तक ठीक नही किया जाता।मामले पर अधिकारियो को कॉल करने पर जवाब भी नही देते

वही गंजपारा स्थित एक फर्नीचर दुकान संचालक श्याम माधवानी ने बताया कि आज से करीब 5दिन पहले एन एच के ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे से दो बड़े बड़े कांक्रीट के बोल्डर को दुकान के सामने लाकर रख दिए लेकिन अब तक इसे व्यवस्थित नही किया गया जिससे दुकान में ग्राहक को आने में असुविधा तो होती है लेकिन शाम को प्रकाश कम होने चलते लोगो को यह पत्थर दिखाई नही देता और कई लोग चोटिल भी हो चुके है

 

गंजपारा स्थित दुर्गा माता मंदिर समिति के सदस्य मनोज चांडक ने बताया कि मंदिर के सामने करीब एक सप्ताह पहले पाइप लाइन विस्तार के नाम पर पूरा कंक्रीट को तोड़ कर मलबे को भी छोड़ दिया गया है जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है तो वही हाल ही में शिवरात्रि पर्व पर भंडारा के दौरान कई लोगो को इन पत्थरों के चलते चोट भी लगी है।

वही टिंबर एसोसिएशन के सदस्य शंभू पटेल ने बताया कि सड़क किनारे खोदे गए गढ्ढे और पत्थरों से अब तक दर्जनों मोटरसाइकिल सवार व आम लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियो को करने के बाद भी आम लोगो की इस समस्या को लगातार नजर अंदाज कर रहे है जिससे वार्डवासियों के अलावा आम लोगो में भी एन एच के जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को लेकर रोष व्याप्त हैं।

आपको बतादे एन एच सड़क चौड़ीकरण कार्य भले ही लोगो को सुगम सड़क मुहैय्या कराने के उद्देश्य से कराया जा रहा है लेकिन जिस तरह से विभागीय अधिकारी और ठेकेदार इस काम को कर रहे है सुविधा मिलने से पहले आम लोग इनके रवैय्ये से त्रस्त होने लगे है वही लोगो कि माने तो हालात नही सुधरने पर वार्ड के नागरिक व व्यवसायी आगे उग्र कदम भी उठा सकते है।

 

एन एच 930 से जुड़ी अन्य खबरें

 

देखिए कलेक्टर साहब अब आपके आदेश का भी नही हो रहा पालन… सुरक्षा मानकों में लापरवाही के चलते कार गिरा गढ्ढे में..घटना का जिम्मेदार कौन…?

एनएच 930 में निर्माणधीन पुलिया के पास बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त..108 से मिली राहत..लेकिन जिम्मेदार विभाग ठेकेदार की लापरवाही पर लगातार डाल रहे पर्दा..पढ़े पूरी खबर

लापरवाही:- न समुचित प्रकाश की व्यवस्था न ही कोई तकनीकी जानकार,टार्च की रोशनी एनएच 930 अंतर्गत चल रहा नाली निर्माण कार्य

*एनएच 930 के दईहान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक.. ट्रक सवार ने भी कहा निर्माण में लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ट्रक चालक*

बालोद एनएच 930 निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में लगातार बरती जा रही लापरवाही,गन्ने से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटा

किसानों को अब तक नही मिली अधिग्रहण का मुवावजा… इधर सड़क कार्य प्रगति पर.. मुआवजे के 3 प्रकरण है पेंडिंग…एनएच-930 में रोज आ रहे नए मामले ..सांसद केंद्र को लिखेंगे पत्र

*काम मे तेजी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कार्य, शुरुआती दौर में ही टूटने लगी एनएच 930 के नालियों के स्लैब.. इसी निर्माण के गुनवत्ता पर प्रदेशरूचि पहले भी प्रशासन को कर चुका आगाह*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!