बालोद – बालोद जिले से गुजरने वाली एन एच 930 सड़क चौड़ीकरण के दौरान विभागीय ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर अब लोगो मे भी नाराजगी देखी जा रही है। पूरे मामले को लेकर प्रदेशरूची ने पहले भी खबरों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों व कार्य में गुणवत्ता को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कई मामले सामने लाए थे । इस बीच अब नगर के व्यापारी संगठन ने भी अब एन एच के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बालोद जिला प्रशासन से शिकायत कर दी है
पूरे मामले में स्थानीय लोगो कि माने तो एन एच विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। विभाग द्वारा नगर के व्यस्ततम मार्ग गंजपारा में पाइपलाइन सिफ्टिंग के नाम पर दुकानों के सामने गढ्ढे खोदकर छोड़ दिया गया। वही 4 से 5 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा उन जगहों पर न पाइप डाली गई और न ही खोदे गए गढ्ढे के मलबे को हटाया गया.जिससे आए दिन लोग अब दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है …यही नहीं विभाग के इस लापरवाही के चलते अब व्यापारियों के व्यवसाय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है।
बालोद चेंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि जब से शहर के भीतर एन एच के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है आम लोगो के साथ साथ नगर के व्यापारियों की भी मुसीबतें बढ़ गई है सड़क निर्माण के दौरान पोल सिफ्टिंग तथा पाइपलाइन विस्तार के नाम पर कही भी गढ्ढे खोदकर छोड़ देते है लेकिन कई दिनों तक ठीक नही किया जाता।मामले पर अधिकारियो को कॉल करने पर जवाब भी नही देते
वही गंजपारा स्थित एक फर्नीचर दुकान संचालक श्याम माधवानी ने बताया कि आज से करीब 5दिन पहले एन एच के ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे से दो बड़े बड़े कांक्रीट के बोल्डर को दुकान के सामने लाकर रख दिए लेकिन अब तक इसे व्यवस्थित नही किया गया जिससे दुकान में ग्राहक को आने में असुविधा तो होती है लेकिन शाम को प्रकाश कम होने चलते लोगो को यह पत्थर दिखाई नही देता और कई लोग चोटिल भी हो चुके है
गंजपारा स्थित दुर्गा माता मंदिर समिति के सदस्य मनोज चांडक ने बताया कि मंदिर के सामने करीब एक सप्ताह पहले पाइप लाइन विस्तार के नाम पर पूरा कंक्रीट को तोड़ कर मलबे को भी छोड़ दिया गया है जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है तो वही हाल ही में शिवरात्रि पर्व पर भंडारा के दौरान कई लोगो को इन पत्थरों के चलते चोट भी लगी है।
वही टिंबर एसोसिएशन के सदस्य शंभू पटेल ने बताया कि सड़क किनारे खोदे गए गढ्ढे और पत्थरों से अब तक दर्जनों मोटरसाइकिल सवार व आम लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियो को करने के बाद भी आम लोगो की इस समस्या को लगातार नजर अंदाज कर रहे है जिससे वार्डवासियों के अलावा आम लोगो में भी एन एच के जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को लेकर रोष व्याप्त हैं।
आपको बतादे एन एच सड़क चौड़ीकरण कार्य भले ही लोगो को सुगम सड़क मुहैय्या कराने के उद्देश्य से कराया जा रहा है लेकिन जिस तरह से विभागीय अधिकारी और ठेकेदार इस काम को कर रहे है सुविधा मिलने से पहले आम लोग इनके रवैय्ये से त्रस्त होने लगे है वही लोगो कि माने तो हालात नही सुधरने पर वार्ड के नागरिक व व्यवसायी आगे उग्र कदम भी उठा सकते है।
एन एच 930 से जुड़ी अन्य खबरें