प्रदेश रूचि


*एनएच 930 के दईहान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक.. ट्रक सवार ने भी कहा निर्माण में लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ट्रक चालक*

बालोद- बालोद जिले से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने एनएच 930 निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के चलते आज फिर एक आयरनओर से भरी ट्रक पलटने का मामला सामने आया है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक CG08 ABT7329 कच्चे की तरफ से कच्चालोहा (आयरन ओर) भरकर रायपुर की ओर जा रहा था इस बीच बालोद और कुसुमकसा के बीच दईहान मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ।

पूरे मामले में जब घटना के बाद मौके पर मौजूद ट्रक परिचालक से चर्चा की गई तो बताया कि ट्रक अपने सीमित गति से ही आ रहा था लेकिन मोड़ के आगे पुलिया का निर्माण किया जा रहा है और आगे कोई सचेतक बोर्ड भी नही था जिससे पता नही चला कि आगे मोड़ में सड़क सकरा होगा और जैसे ही मोड़ पर पहुंचे तो ट्रक को मोड़ रहा था लेकिन सड़क बहुत ज्यादा खराब होने के कारण जब ट्रक का ब्रेक लगाया गया तो ट्रक का पहिया खुद फिसलने लगा और गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे गड्ढे में गिर गई जिससे यह हादसा हुआ वही इस दौरान इस सड़क से गुजरने वाले कुछ और ट्रक चालके भी घटना के बाद मौके पर रुके थे जिनसे चर्चा की गई तो बताये दिन में तो किसी तरह वे लोग गाड़ियां यहां से निकाल लेते है लेकिन रात को जब गाड़ियों के पीछे गाड़िया होती है तो कुछ समझ नही आता यही नही कई जगहों पर पुलिया का काम भी चालू है लेकिन डायवर्सन सड़क पर किसी तरह से रेडियम वाला सूचक भी नही लगाया गया जिससे सड़क समझ नही आती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।

 

One thought on “*एनएच 930 के दईहान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक.. ट्रक सवार ने भी कहा निर्माण में लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ट्रक चालक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!