बालोद – बालोद जिले में एनएच 930 में निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में लापरवाही का फिर एक बड़ा मामला सामने आया है । एनएच ठेकेदार द्वारा लगातार सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर किये जा रहे निर्माणकार्यो में लापरवाही के चलते गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचे। पूरे मामले बताया जा रहा है कि बीती रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली गन्ना भरकर करकाभाट स्थित मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाना जा रहा है वही बालोद झलमला के बीच गंगा मैय्या मंदिर के पहले एनएच ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है । लेकिन इस निर्माण में ठेकेदार द्वारा पुलिया के सामने रेडियम सचेतक बोर्ड नही लगाए जाने के कारण कुछ दूरी से ट्रैक्टर चालक को गड्ढा नजर नही आया तथा अचानक गड्ढे के सामने पहुंचने के बाद ट्रैक्टर चालक भी भौचक हो गया और विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी के रोशनी से गड्ढे भी ठीक से समझ नही आया वही ट्रैक्टर चालक ने अचानक जब ब्रेक लगाया तो गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे किसान का गन्ना सड़क किनारे बिखर गया। बहरहाल पूरे मामले में भले ही ट्रैक्टर चालक व अन्य किसी तरह की जनक्षति नही हुई लेकिन बालोद जिले में चल रहे एनएच विभाग अंतर्गत सड़क निर्माण में लगातार लापरवाही अब लोगो के लिए परेशानी की सबब बनते जा रही है दुसरीं तरफ़ एनएच के अधिकारियों द्वारा लगातार ठेकेदार को महज कागजों में कारण बताओ नोटिस जारी कर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आ रहे है ।
आपको बतादे मामले पर क्षेत्रीय सांसद भी बालोद जिले एक एनएच विभाग के अधिकारियों के रवैये असंतुष्ट होने के बाद मामले पर एनएच मंत्रालय में पत्र लिख रहे है।
Related news