बालोद बालोद जिले के एन एच 930 अंतर्गत निर्माणाधीन पुल-पुलियों के लिए खोदे जाने वाले गड्ढ़े सुरक्षा घेरा व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण जानलेवा साबित हो रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि जब से सड़क निर्माणकार्य प्रारंभ किया गया है तब से आए दिन ऐसे घटनाएं लगातार सामने आती रही है बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानकों को नजर अंदाज कर इस निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे है मामले पर कुछ दिन पूर्व जिले के कलेक्टर भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा चुके है लेकिन अब कलेक्टर के आदेश को भी अधिकारी ठेकेदार लगातार नजरंदाज करते दिख रहे है।
ऐसे ही एक हादसे में शनिवार की सुबह गंगा मैया मंदिर और पीएमजीएसवाई ऑफिस के बीच पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में कार गिरकर दुर्धटनाग्रस्त हो गई। बता दे कि एनएच विभाग के ठेकेदार की लापरवाही व उदासीनता के चलते सड़क निर्माण के दौरान पुल के लिए खोदे गई गड्ढे में गिरकर लोग दुर्धटना का शिकार हो रहे है लेकिन अब तक विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सांकेतिक बोर्ड नही लगाया हैं ।प्रदेश रुचि में लगातार सड़क निर्माण के दौरान लोग दुर्धटना का शिकार होने की खबरे लगातार प्रकाशित किया जा रहा हैं जिसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा इन मामलों पर सज्ञान लिया गया था लेकिन एन एच के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को खुली छूट दे दिया गया। जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद होती जा रही हैं।बालोद जिला मुख्यालय से लगे झलमला के पास फिर दूसरी बार एनएच के ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे पुलिया निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में कर गई। गड्ढे गिरने से कार चालक घायल होने का मामला सामने आया है पूरे मामले में बताया जा रहा है कि आज सुबह कार चालक बालोद की ओर आ रहा था इस बीच गंगा मैया मंदिर और पीएमजीएसवाई के ऑफिस के बीच एनएच 930 में ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में कार गिर गया। बनाए जा रहे पुलिया के पास सुबह धुद में आगे कुछ भी दिखाई नही दिया और कार गड्ढे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालाकि इस घटना में कार में सवार लोग बाल बाल बच गए ।जिसके बाद क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला गया। आपको बतादे एनएच विभाग के ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार पर्दा डाला जा रहा है वही पूरे निर्माण में आये दिन कभी सुरक्षा मानकों में कमी तो कभी गुणवत्ताहीन निर्माण की लगातार शिकायत सामने आती रही है लेकिन इन सभी मामलों को विभाग के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर ठेकेदार को खुली छूट दे दी गई है जिसके चलते निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही के मामले थम नही रहे है ।
एन एच 930 से जुड़ी अन्य खबरें,
One thought on “देखिए कलेक्टर साहब अब आपके आदेश का भी नही हो रहा पालन… सुरक्षा मानकों में लापरवाही के चलते कार गिरा गढ्ढे में..घटना का जिम्मेदार कौन…?”