पूरे मामले में स्थानीय लोगो कि माने तो सड़क गाड़ी चलते ही धूल का घना गुबार उड़ता हैं, जो राहगीरों के लिए आफत बन गया है। कुसुमकसा क्षेत्र में दिनभर धूल और मिट्टी से स्कूल आने जाने वाले बच्चे, आम जनता, सड़क किनारे स्थित दुकान व घर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क से उड़ने वाले धूल के गुबारो से लोग खांसी, दमा के मरीज बन रहे हैं। जिसके चलते लोगो में अब सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है।
एनएच सड़क से उड़ते धूल के गुब्बारे से परेशान है कुसुमकसा वासी
जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि प्रमुख रूप से मार्ग में उड़ती हुई धूल व ठेकेदार की मनमानी से सभी ग्रामवासी व रोड किनारे व्यवसाय करने वाले दुकानदार व्यापार व स्वास्थ्य समस्यों से जूझ रहे है। कोरोना के पुनः वापसी व धूल के कणों से सर्दी खांसी व संक्रमण के मरीज़ बढ़ रहे है।सभी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने हेतु एवं सुधार नही होने की स्थिति में चक्काजाम करने की सूचना देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
अग्रवाल कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
ज्ञापन में बताया गया है कि के एल अग्रवाल कंपनी द्वारा उक्त निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण की समय सीमा पूर्व में जनवरी 2023 थी जो की आज 10 अप्रैल 2023 तक भी आधी अधूरी व्यवस्था में है। ठेकेदार की मनमानी से आम जनता व रोड किनारे के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार उड़ती मिट्टी की धूल से समान के साथ साथ स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। रोड से गिट्टी उड़कर सीधे दुकानों में जाती है। जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है।ग्रामीणों ने आज ही ग्रामवासी एवं कुसुमकसा व्यापारी संघ की अपेक्षानुरूप मार्ग को डामरीकरण नही किया जाता है तो 11 अप्रैल मंगलवार को कुसुमकसा मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।
बालोद शहरवासी भी कर सकते है आंदोलन
आपको बतादे एनएच 930 निर्माण प्रारंभ होने के बाद से ही कंपनी ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों लगातार निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों को नजरंदाज करते हुए आम लोगो के जीवन खतरे में डाल रहे है बिना मानकों और सुरक्षा के कही भी सड़क पर पुलिया निर्माण के नाम पर गढ्ढे खोद दिया जाता है जिससे आए दिन मालवाहक वाहनों के अलावा आम लोग भी दुर्घटना के शिकार होते है । लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारियो द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय खुली छूट दे दी गई है जिसके चलते आए दिन सड़क निर्माण को लेकर आम लोगो का गुस्सा भी अब सामने आने लगा है
वही सोमवार को इस पूरे मामले में ज्ञापन सौपने के दौरान जनपद सदस्य संजय बैस,व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन,मोतीलाल जैन,कमलेश्वर सिन्हा,आशीष जैन,कमलकांत साहू,जसराज जैन,दिनेश जैन सहित अन्य शामिल रहे।
एन एच 930 से जुड़ी अन्य खबरें