गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता वीरेंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव के ग्रामीणो के साथ निपानी जिला सहकारी बैंक का किया घेराव….बैंक के सामने किया धरना प्रदर्शन…मामले में किसानों के पैसे जल्द लौटाने का किया मांग…जल्द पैसे की वापसी नही होने पर चक्काजाम की दिए चेतावनी
बालोद…जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने निपानी में हुए किसानों के पैसे के गबन के मामले में अब गुंडरदेही क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू भी अपने क्षेत्र के गांव बेलौदी चिचबोड़ सियनमरा और भुसरेंगा के ग्रामीणों के साथ केंद्रीय बैंक पहुंचे जहां पर विधायक ग्रामीणो के साथ बैंक के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ…