डौंडीलोहारा .जनपद पंचायत कार्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया में मनरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य में नियोजित मजदूरों द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के तकनीकी सहायक जितेंद्र कुमार नाग द्वारा लगाया गया है, अधिकारी द्वारा इस तरह का आरोप लगाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर ने सुरेगाव थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इसकी लिखित शिकायत थाने मे की है
इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखे पत्र मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ठाकुर ने बताया कि तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत मुड़िया में स्वीकृत निर्माण कार्य सामुदायिक जल संचयन तालाब का निर्माण(हथौद सरहद के पास) कार्य के निरीक्षण के दौरान नियोजित मजदूर हरिप्रसाद देशमुख ,डीलेश साहू हीलेश्वर विश्वकर्मा ,देव कुमार देशमुख एवं उपस्थित सभी मजदूरों द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए अभद्र व्यवहार कर अनावश्यक रूप से कार्य निरीक्षण करने से मना किया गया इस संबंध में तकनीकी सहायक जितेंद्र कुमार नाग एवं सरपंच ग्राम पंचायत मुड़िया द्वारा लिखित में शिकायत प्राप्त हुआ है.
” मामले में सरपंच ने जानकारी दी है नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी” अमित तिवारी थाना प्रभारी सुरेगांव