इधर हाथियों का आतंक तो उधर वन अमला का आंदोलन जारी.. मांगे पूरी नही होने तक जारी रहेगा आंदोलन..वही ग्रामीणो में हाथियों को लेकर दहशत का माहौल
बालोद- वन कर्मचारी संघ के बैनर तले वन कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है, इधर गुरुर परिक्षेत्र के जंगली भेजा में हाथी प्रभावित क्षेत्र में फिर से हाथियों का दल पहुंच गया है, जिससे ग्रामीण भयभीत है और हाथियों पर निगरानी के लिए कोई विभागीय अमला क्षेत्र में मौजूद नहीं है। ऐसे…