धमतरी…..गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज निगम ( केबिनेट मंत्री दर्जा )आगामी 26 मार्च को पहुचेंगे सिहावा के देउरपारा… निज निवास गौटिया बाड़ा खरोरा में मिलकर होली पर्व की बधाई देते हुए झिरिया धोबी समाज जिला धमतरी का वार्षिक समेलन कर्णेश्वर धाम देऊरपारा सिहावा कार्यक्रम में शामिल होने समाजजनों के द्वारा आमंत्रित किया गया … आमंत्रण को सहज स्वीकार कर 26 मार्च को 3 बजे सामाजिक कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान की देवांगन जी के कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति देने पर सामाज के लोगों ने खुशी जाहिर की, कार्यक्रम की तैयारी में सभी सामाजिक जन जुट गए है… इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी , जिला अध्यक्ष धोबी समाज व एल्डरमेन नगर पंचायत नगरी भरत निर्मलकर , सुकालू निर्मलकर , किशन गजेंद्र , नितिन पिकी यदु , भरत लहरे , बीरेंद्र निर्मलकर चमन निर्मलकर, घासी निर्मलकर , रामजी निर्मलकर ,अर्जुन निर्मलकर , लक्ष्मण निर्मलकर ,ललित निर्मलकर ,संजू निर्मलकर,प्रेमनारायण सिन्हा बलराम ठाकुर उपस्थित थे…