प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


इधर जिले में।जब शांतिपूर्ण तरीके होली मनाया जा रहा था तो दुसरीं तरफ बालोद थाना अंतर्गत कन्नेवाड़ा इन युवकों के गैंग ने जमकर की गुंडागर्दी.. भाजपा नेता पुत्र सहित आधा दर्जन के खिलाफ बलवा मारपीट का मामला हुआ दर्ज

 

बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों कथितं तात्या गैंग नामक ग्रुप के हुड़दंग और गुंडागर्दी से गांव में दहशत का माहौल है वही इस बीच जब एक तरफ लोग होली का त्योहार मना रहे थे थे वही दुसरीं तरफ कन्नेवाड़ा गांव में ही तकरीबन 8 युवकों के ग्रुप द्वारा एक महिला के धंर में धुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लोगो के साथ भी डंडे से मारपीट करने के मामले सामने आया है।मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थी प्रेमचन्द यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने गांव के 8 लोगों के खिलाफ धारा 147,149,294,323,452,506 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पूरे मामले में प्रार्थी प्रेमचन्द यादव ने पुलिस को बताया कि ग्राम कन्नेवाड़ा में शुक्रवार शाम 04 बजे अपने घर के पास गली पर मोहल्ले के लोगों के साथ होली त्योहार मना रहा थे। उसी समय केवल साहू व महेश्वर कुमार के द्वारा मेरे घर के सामने गली में आकर अश्लील गाली गलौज कर रहा थे। इस दौरान मेरे और पड़ोस के लोगों द्वारा गाली देने से मना करने पर तुम कौन होते हो बोलने वाला कहकर मेरे बात को अनदेखी करते हुये मेरी बात पर ध्यान नहीं दिये जिसके बाद अपने घर चला। आया कुछ देर बाद केवल साहू, महेश्वर कुमार, धनंजय साहू अपने अन्य साथियों भूपेश, प्रदीप जोशी, पवन सोरी, विकाश कुमार साहू, डोमेन्द्र व अन्य साथी को लेकर पड़ोस के सरोज बाई यादव के घर अंदर घुसकर अश्लील गाली गलौज देते हुये जान से मारने कि धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट कर रहे थे। मारपीट करने से चिल्लाने पर आस पास के लोग पिलेश कुमार भुआर्य, रोहित कुमार यादव, भूपेन्द्र कुमार तारम, अनिल सोरी बीच बचाव करने लगे तो उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये है । केवल साहू, पवन सोरी व महेश्वर कुमार के द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी प्रेमचंद के चेहरे, सिर तथा दोनो कंधे पर चोट लगने से काफी खुन बहा है । तथा पिलेश कुमार भुआर्य को सिर, कधा, कान के पास, रोहित कुमार यादव को दोनो कंधा में, भूपेन्द्र कुमार तारम को चेहरा, ओंठ, कंधा के पास, अनिल सोरी को सिर एवं बाएं पैर के पास चोट लगी है । वही इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल था जिसके बाद देर शाम बालोद थाने में उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने ग्रमीणों के साथ पीड़ित भी पहुंचे पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस मारपीट में शामिल एक युवक क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है तथा उक्त युवक के खिलाफ पूर्व में भी कई बार आपराधिक मामलों के तहत मामला दर्ज हो चुका है वही एक युवक ने पूर्व सरपंच पर रॉड से हमला करने के मामले में शिकायत हुआ था ऐसे ही आये दिन मारपीट के घटना से ग्रामीण भी अब इनसे खासे नाराज है तथा इनके गुंडागर्दी को लेकर थाने में शिकायत की गई जिसपर घटना के बाद मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं कें तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!