प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


गौठान महिला सशक्तिकरण सप्ताह में महिलाओं को आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने किया गया प्रोत्साहित

 

बालोद, कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पॉचों विकासखण्डों के विभिन्न गौठानों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 08 मार्च से 12 मार्च 2022 तक गौठान महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। आयोजन में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों, ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में पहुॅची ग्रामीण महिलाओं को सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़ने व आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

गौठान महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम अरौद, जगतरा, कन्नेवाड़ा, कोहंगाटोला, खपरी, बेलमाण्ड, लिमोरा और बरही, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोसागोंदी, अरमरीकला, डढारी और भोथली, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला-36, सल्हाईटोला, भैंसबोड़, अवारी और ठेमाबुजुर्ग, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दूधली, सुरेगांव, नाहंदा, रेंगाडबरी, घीना, नंगूटोला, बोईरडीह और खपराभाठ, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर., भरदाकला, डुंडेरा, सिकोसा, पैरी, कमरौद, बीरेतरा और कांदुल के गौठानों में किया गया।

गौठान महिला सशक्तिकरण सप्ताह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांं व विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा गौठानों का अवलोकन किया गया तथा गौठान परिसर में विभिन्न प्रकार के आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन हेतु स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रेरित किया गया। गौठान परिसर में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, सब्जी-बाड़ी, आचार निर्माण, फिनायल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन, दोना-पत्तल निर्माण, हर्बल गुलाल निर्माण आदि आयमूलक गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी गई। गौठान परिसर में कार्यक्रम के दौरान स्वसहायता समूहों द्वारा गौठान परिसर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा विक्रय भी किया गया। गौठानों में पहुॅची महिलाओं के लिए गौठान परिसर में विभिन्न खेल कबड्डी, रस्साखींच, गोला फेंक, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वसहायता समूह के सदस्यों ने आजीविका संवर्द्धन संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी तथा अपने विचार एवं अनुभव भी प्रकट किए। गौठान महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली स्वसहायता समूहों की सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!