बालोद…जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने निपानी में हुए किसानों के पैसे के गबन के मामले में अब गुंडरदेही क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू भी अपने क्षेत्र के गांव बेलौदी चिचबोड़ सियनमरा और भुसरेंगा के ग्रामीणों के साथ केंद्रीय बैंक पहुंचे जहां पर विधायक ग्रामीणो के साथ बैंक के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए .उनकी मांग थी कि जो किसानो पैसा गबन हुआ है वह जल्द वापस हो ..अगर ऐसा नहीं होता है तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा या फिर आगे चक्का जाम भी किया जाएगा
मामले में आपको बता दें कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी में वहां के तीन कर्मचारी प्रबंधक सहित कैसियर आपस मे मिलकर किसानों के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया …किसानों का पैसा उनके खाते में जमा ना कर खुद डकार गए …ऐसे में उनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ मामले में मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे भी हैं..वहीं दो आरोपी की गिरफ्तारी अब भी बाकी है..पूरे मामले पर केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष और सीईओ ने किसानों को आश्वस्त किया था कि किसानों के पैसे जल्द वापस होगा .वही क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा की पहल पर पैसा वापस होना भी चालू हुआ था.. मगर पैसे की वापसी की प्रक्रिया फिर से रुक गया .जिसको लेकर बैंक के अधिकारियों के खिलाफ किसानों का आक्रोश देखा साफ तौर पर देखा जा रहा है.वही मामले पर किसानों व गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा ने वीरेंद्र साहू का भी साफ कहना है कि अगर बैंक के अधिकारी जल्द स जल्द उनका पैसा वापस नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में।किसान मुख्यमार्ग पर चक्का जाम भी कर सकते हैं