बालोद- कहते है इंसान का चरित्र उसके चेहरे से नही पहचाना जा सकता कुछ इसी कहावत को चरितार्थ किया बालोद जिले के एक युवक ने जो कभी महिलाओं के साथ उनके हितैसी बनकर मध्यान्ह भोजन महिला समूहो के साथ उनके अधिकारों की लड़ाई में सामने आए थे और खुद को महिलाओं का हमदर्द बताने का प्रयास किया था लेकिन हाल ही में आये इस युवक का घिनौना चेहरा मानवता को ही शर्मसार करके रख दिया जी हां हम बात कर रहे है बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जमुरुवा निवासी सुरेंद्र देवांगन की..जिनपर उन्ही के अधीनस्थ कार्य करने वाली एक महिला ने यौन शोषण कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की शिकायत बालोद थाने में की है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालोद में अपराध क्रमांक 112 / 22 धारा 376, 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। महिला संबंधित अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर द्वारा आरोपियो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदीएवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान गवाहों के कथन एवं संकलित तथ्यों के आधार पर आरोपी सुरेन्द्र देवांगन के द्वारा पीड़िता का अश्लील विडियो बनाने एवं सह आरोपी सोनसाय देवांगन के द्वारा पीड़िता एवं आरोपी सुरेन्द्र देवागंन के द्वारा शारीरिक संबंध बनाते समय बनाये गये विडियो को अपने सामाज के मध्य प्रसारण कर सार्वजनिक करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 292, 509ख 34 भादवि एवं धारा 67 आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। प्रकरण की विवेचना में सुरेन्द्र कुमार देवांगन , सोनसाय देवांगन पर अपराध धारा की घटना घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी वालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि धरम भुआर्य, म.प्र.आर. देवकुमारी साहू, आरक्षक छन्तु बंजारे, पुनमचंद खरे, विवके आनंदधीर, मुकेश देवागंन, संदीप यादव, भागीरती उईके, की सराहनीय भूमिका रही है।