बालोद-संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने बुधवार को छग विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बालोद क्षेत्र के नेवरी हाईस्कूल स्कूल का उनयन करने ,पीपरछेड़ी का शाला भवन व शासकीय स्कूल माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर शाला जर्जर होने का मुद्दा उठाया।विधायक संगीता सिन्हा ने छग विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कहा कि संजारी बालोद विधान सभा में ब्लॉक में नेवारीकला हाईस्कूल है, उसके उन्नयन की मांग वर्षों से की जा रही है । हम लोग 7 सालों से इस मांग को कर रहे हैं कि उसका उन्नयन किया जाए। वहां के गांव वाले चंदा इक्कठा कर 12 वर्षों से ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास का संचालन कर रहे हैं।मैन मुख्यमंत्री के पास उसके उन्नयन के लिए मांग भेजी थी, 12 वर्षों से गांव वालों द्वारा किये जा रहे परिश्रम को ध्यान में रखते हुए उनकी परेशानियों को समझते हुए, इसका उन्नयन करने की मांग किया हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है भूपेश सरकार
विधायक संगीता सिन्हा ने विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा की मूलभूत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रावधान रखा है, उसका मैं समर्थन करती हूं । शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार, भूपेश बघेल की सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है, कुछ विरोध और समर्थन की बातें हुई, लेकिन आप लोगों ने विरोध की बातें कीं। उसके लिए मैं कहना चाहती हूं कि 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन हुआ है। जिसमें 1 लाख 35 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया । इसमें मैं कहना चाहती हूं कि ऐसे गरीब के बच्चे हैं, किसान भाइयों के बच्चे हैं जो प्रायवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते, कारण यही है कि प्रायवेट की फीस बहुत ज्यादा रहती है। जिसके कारण वे अपने बच्चों को पढ़ाने में समर्थ नहीं रहते । हर जनप्रतिनिधि के पास ऐसे लोग आते हैं जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते, जबकि उनके बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे रहते हैं । आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं यह हमारी सरकार का बहुत अच्छा काम है। साथ में हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है । इसमें 17500 बच्चे लाभान्वित होंगे। साथ में जो कोरोनाकाल में माता-पिता की मृत्यु के कारण बच्चे अकेले रह गए हैं। ऐसे बच्चों को महतारी दुलार योजना में फ्री में शिक्षा देने का निर्णय सरकार ने लिया है, यह भी बहुत सराहनीय है। इस वर्ष 11 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाईस्कूल में तथा 12 हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किये जाने का प्रावधान है ।
विधायक ने विधानसभा में नेवारीकला हाईस्कूल में उनयन करने का मुद्दा उठाया
संजारी बालोद विधान सभा में बालोद ब्लॉक में नेवारीकला हाईस्कूल है, उसके उन्नयन की मांग वर्षों से की जा रही है । 7 सालों से इस मांग को कर रहे हैं कि उसका उन्नयन किया जाए। वहां के गांव वाले चंदा करके 12 वर्षों से ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास का संचालन कर रहे हैं। मैंने महोदय जी के पास उसके उन्नयन के लिए मांग भेजी थी, 12 वर्षों से गांव वालों द्वारा किये जा रहे परिश्रम को ध्यान में रखते हुए उनकी परेशानियों को समझते हुए, इसका उन्नयन करने की मांग की।