*कैंसर पीड़ित गरीब महिला को साँसद स्वेच्छानुदान राशि जारी,जि.पं. सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रदान किया चेक*
*बालोद :-* बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम ईरागुड़ा निवासी रुखमन साहू की धर्मपत्नी इंद्रा साहू को आज कैंसर की दवाईयों के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले रुखमन साहू की पत्नी को गरीबी और मुफलिसी के बाद कैंसर की बीमारी ने ऐसा गहरा जख्म दिया है…