सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत….वहीं मृतकों के दोनों बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल
बालोद। पिनकापार चौकी क्षेत्र के गिधवा मोड के पास स्कॉर्पियो वाहन अन्यत्रीत होकर पेड़ में टकरा गई। जिसमें पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गईं । स्कॉर्पियो में चालक समेत सात लोग सवार थे।जिसमें दो लोगों की मौत हो गईं और 5 लोगों को चोटे आई है। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही…