बालोद जिला मुख्यालय में चल रहे एनएच 930 सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है आधी रात को शहर के सड़को को खोद देना बिना जानकारी सूचना के कही भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करके आगे निकल जाना जिससे आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । बावजूद इसके विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार सुरक्षा को नजरंदाज कर अपने काम को अंजाम दे रहे है । ऐसा ही नजारा बीती रात को देखने को मिला जब बालोद दुर्ग मार्ग दल्लीचौक के पास सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सड़क खोदाई के दौरान शहर के मुख्य पाइप लाइन को ही उखाड़ दिया जिसके बाद पाइप लाइन से पानी की बौछार शहर के शिव कालोनी की तरफ बहने लगा और महज कुछ मिनटों में शहर का ये मुख्यमार्ग एक तालाब के रूप में तब्दील हो गया इस मार्ग से आने जाने वाले हेवी वाहनों को भी काफी दिक्क्तो का सामना करना पड़ा । यही नहीं रात के अंधेरे में सड़क को खोद कर उसमे मिट्टी या मुरूम का ढेर बना कर छोड़ दिया जा रहा है । जिसके आगे पीछे सचेतक बोर्ड भी नही लगाया जा रहा है। ठेकेदार की इस लापरवाही पर विभाग के इंजीनियर, एसडीओ से लेकर उच्चाधिकारी भी अपनी आंख बंद कर लेते है। जिसका खामियाजा शहरवासी व आम लोग भुगतने को मजबूर है वही ठेकेदार और विभाग की लापरवाही पर अब जनता भी त्रस्त हो चुके है। इन्ही लापरवाही के चलते क्षेत्र के सांसद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर विभागीय अधिकारियो और ठेकेदार को मनमानी पर कार्यवाही की मांग कर चुके है । बावजूद इसके विभागीय और ठेकेदार की लापरवाही कम होंने के बजाय हर दिन कुछ नए लापरवाही सामने आने लगी है।
एनएच निर्माण लापरवाही पर सांसद हुए नाराज.. लिखेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र