कांकेर ब्रेकिंग कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगांव के पास भूसा से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है । स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक केशकाल से रायपुर की ओर जा रही थी । लेकिन इस बीच अचानक इस ट्रक के पलटने से सड़क किनारे फल बेच रहे युवक व महिला भूसे की बोरियों में दब गए जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को आधे घण्टे मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया और दोनों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वही पूरे मामले पर यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट चुकी है।