प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया 3 मंजिला पक्का मकान..पंचायत के शिकायत के बाद भी सरकारी अमला मौन… डौंडी ब्लाक के इस गांव का मामला

छ ग शासन एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाबजूद अतिक्रमण कारियों द्वारा शासकीय जमीन पर निर्माण कार्य करा दिए गए, प्रशासन की ढुलमुल नीति के कारण ब्लॉक भर में अतिक्रमण कारियों के होंसले बुलंद हैं

 

डोंडी ब्लॉक के आवरी ग्राम पंचायत गौशाला के सामने मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण कर करोड़ों रुपए के बारे न्यारे कर डाले लेकिन शासकीय अधिकारियों को मुख्य मार्ग में फैला अतिक्रमण नजर नहीं आता। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंडी से मात्र एक किमी दूर आवरीनाला से लगा करोड़ो की जमीन जिस पर पहले कभी शासन द्वारा ग्रामीणों तथा नागरिकों स्वस्थ रखने के उद्देश्य से वृक्ष रोपण कर लाखों की लागत से निर्माण कराया गया महत्वाकांक्षी लोगो द्वारा सर्वोच्चय न्यायालय व शासन के आदेशों को तबज्जो ने देते हुए अब इस पर करोड़ो का निर्माण करा दिया गया। निजी निर्माण कर शासन की करोड़ो की जमीन जिस पर आगामी दिनों में कोई बहुत बड़ी शासन की जन हित कारी परियोजना चालू की जा सकती थी पर पानी फेर दिया गया।

 

समाचार पत्रों द्वारा जब उक्त मामले को प्राथमिकता के आधार पर उठाए जाने के बावजूद शासकीय अधिकारियों द्वारा मामलों को नजर अंदाज किया जाता रहा। तथा यह कहकर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ते नजर आए कि हमें कोई जानकारी नहीं है। जब कई बार ग्राम वासियों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई तब भी प्रशासन की तन्द्रा नही टूटी तथा अतिक्रमणकारी अवैध निर्माण कर्ता द्वारा शासकीय भूमि पर ब्लॉक के कुछ महत्वाकांक्षी भू माफियाओं ने शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ घालमेल कर करोड़ों के बारे न्यारे कर डाले, शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने चंद चांदी के टुकड़ों की खातिर अपनी आंखें बंद कर अतिक्रमण कारियों को खुली छूट दे दी, आदेशों को तबज्जो नहीं देते अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों को कोई तबज्जो नहीं देते। जनहित में जारी ऐसे निर्देशों को कूड़े दान के हवाले कर दिया जाता है अथवा ये आदेश फाईलों में दफन होकर रह जाते हैं। ऐसे आदेशों की जानकारी के अभाव में आम नागरिक भी प्रशासन से चाह कर भी अपना विरोध दर्ज नहीं करा पाते जबकि किसी जागरूक नागरिक अथवा समाचार पत्रों के माध्यम से अतिक्रमण संबंधी मामले प्रशासन की जानकारी में लाए जाने के उपरांत भी अधिकारियों को एक ही तकिया कलाम याद रह जाता है हमें प्रकरण की जानकारी नहीं है, शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय तथा शासन के स्पष्ट आदेश सार्वजनिक स्थल, मार्ग, शासकीय भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय तथा शासन के अधिनियम में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है, सार्वजनिक स्थल, शासकीय भूमि में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कराना असंवैधानिक है। इसके बावजूद भी यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कराया जाता है तो अधिनियम के अनुसार अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

इस संबंध में अनु विभागीय अधिकारी श्री वास से जानकारी लेने पर बताया कि जिस जमीन पर अवैध बहुमंजिला मकान बनाया जा रहा है वह राजस्व में बड़े झाड़ के जंगल हेतु आरक्षित है डौंडी तहसीलदार को निर्देश दिया गया है इस पर तत्काल कार्रवाई की जावे वह संबंधित पटवारी को नोटिस जारी किया जाए

ग्राम पंचायत आवारी के सरपंच ने बताया कि उक्त मकान हेतु पंचायत द्वारा किसी भी तरह का कोई सहमति नहीं दिया गया है पूर्व में भी अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु शिकायत किया गया था वर्तमान में भी कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने व जिसके सह पर अवैध निर्माण कराया जा रहा की शिकायत पंचायत की ओर से किया जा रहा है व कार्यवाही के लिए भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!