
चुनावी घोषणा पर अमल …इस गांव के सरपंच ने चुनावी घोषणा पर किया अमल..बेटी की शादी में दिए इतने की राशि..बोले घोषणा पर आगे भी अमल किया जाएगा
बालोद जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच मंजूलता परस साहू ने चुनाव जीतने से पहले कन्यादान के लिए 3100 रुपया देने की घोषणा की थी।उन्होंने अपने घोषणा को अमल करते हुए चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार कन्यादान के रूप में गांव की बेटियों को 3100, रुपया कन्यादान देकर…