प्रदेश रूचि


संडे ऑन साइकिल..बालोद पुलिस ने साइक्लिंग के जरिए दिया फिटनेस का डोज.. एसपी एएसपी सहित इन आलाधिकारी नजर आए साइक्लिंग करते..

बालोद। रविवार को बालोद शहर में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल,स्पोर्ट्स बच्चे और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना।


फिट इंडिया मिशन के तहत बालोद पुलिस एवं बालोद शहर वासियों द्वारा बालोद शहर में साइकिल चला कर शरीर को फिट रखने फिटनेस का डेली डोज हेतु हेल्थी संदेश दिया गया।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत द्वारा जय स्तंभ चौक से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रैली ने पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर डेली साइकिल चलाने प्रेरित किया।

सन्डे ऑन साइकिल रैली में अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, डीएसपी राजेश बागडे, डीएसपी बोनिफास एक्का, कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे, ट्रैफिक प्रभारी राकेश ठाकुर, मुख्य लिपिक टीपी मरकाम, डीएसबी प्रभारी रमेश निषाद एवं जिला बल बालोद के अन्य अधिकारी कर्मचारी समेत शहरवासी एवं स्पोर्ट्स वाले बच्चे सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!