ग्राम मेढ़की में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी मेडकी द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी सख्या में लोग पहुचकर प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर शाम को महाआरती किया गया जिसके बाद भंडारे का शुभारभ किया गया। बता दे की शनिवार की रात्री को ग्राम मेंढकी में किसी भी धर में चूल्हा नही जला हैं इस दौरान पुरे ग्रामीण हनुमान मंदिर के सामने एक साथ महिला ,पुरुष व् बच्चे कतार बध्द बैठकर प्रसाद स्वरूप भोजन किए। वही ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे व् आतिशबाजी के साथ निकाली गई इस दौरान ग्रामीण महिलाए व् युवती सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुए
हनुमान जयंती पर भजन संध्या का आयोजन
ग्राम मेढ़की के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। राज मानस संघ धमतरी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की. गजानंद आ जाओ… गजानंद आ जाओ… गणेश वंदना के बाद मुन्ना ने हे दुख भंजन मारुति नंदन… शाम सवेरे देखूं तुझको मेरा एक रखवाला लाल लंगोटे वाला…. भक्ति भजन सुनाया. सुरभि सिंह भोजपुरिया ने छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना… उड़े उड़े बजरंगबली…. बबलू बवाली ने मेरी रक्षा करो बजरंगबली…. भक्ति भजन सुनाए. श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान बड़ी सख्या में ग्राम की महिलाए ,पुरुष और बच्चे बड़ी सख्या में शामिल होकर भजन का श्रवण किए।