सभी स्थानों पर उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन के लिए बधाई तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान ग्राम चारभाठा में ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारियों, ग्राम भरदाखुर्द में कांति सोनेश्वरी जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर, हेमंत साहू,निर्मला साहू, गुलशन साहू जनपद सदस्य,कमल कांत सिन्हा रामाधीन निषाद सहित निषाद समाज के प्रमुखजन तथा ग्राम पैरी में आदिवासी समाज के नीलिमा श्याम सदस्य ज़िला पंचायत बालोद लभया ठाकुर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर

बालोद :- जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के उपरांत श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर का क्षेत्रीय दौरा लगातार जारी है। एक गृहणी होकर भी अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उनका समर्पण तथा जिम्मेदारियों का निर्वहन करना काबिले तारीफ है। इस तारतम्य में वे गत दिनों गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चारभाठा में माता कर्मा जयंती एवं श्रीराम जन्मोत्सव, ग्राम भरदाखुर्द में निषाद समाज द्वारा आयोजित श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा ग्राम पैरी में गोंडवाना समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सल्ला गांगरा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई।