उसी तरह दल्ली राजहरा के 176 मजदूर जो कि पिछले डेढ़ दो वर्षों से प्लांट निर्माण में लग कर कार्य कर रहे थे। उन्हे वापस काम पर लिया जाये। आउट सोर्सिंग के माध्यम से बाहर से लाये मजदूरो को वापस भेजा जाए। पूर्व की तरह उन गांव के मजदूर एवं दल्ली राजहरा स्थानीय मजदूरों को SJSPL प्रबंधक द्वारा कम पर रखा जाए।दल्ली राजहरा के मजदूरो के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए इस पर माननीय सांसद भोजराज नाग जी द्वारा प्रबंधन एवं प्रशासन से चर्चा करने एवं समस्या का निवारण करने जल्द ही दल्ली राजहरा आकर बैठक में समस्या का समाधान करने की बात कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद विरेन्द्र साहु पार्षद निर्मल पटेल सुरेन्द्र राना, नमन, निरंजन, लेखापाल,शिवा और सैकड़ों कार्यकर्ता और श्रमिक उपस्थिति थें।
SJSPL के मजदूरों ने सांसद नाग से किए मुलाकात… पैलेट प्लांट प्रबंधक के मनमानी का किए शिकायत..बोले प्लांट प्रबंधक की वजह से ही हुई थी मारपीट

बालोद/दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा SJSPL में कार्य कर रहे मजदूर श्रमिक नेता मदन मायती के साथ अंतागढ़ पहुंचकर कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्हें बताया की निर्माण प्रारंभ होने के समय से जो मजदूर कार्य कर रहे थे। प्रबंधक ने उन सभी को काम से बाहर निकाल आउटसोर्सिंग के माध्यम से अन्य प्रदेशो से मजदूरो को लाकर कार्य कराया जा रहा हैं और वही उनके साथ कार्य कर रहे ग्राम धोबेदण्ड एवं कोण्डेकसा के मजदूरो से कार्य कराया जा रहा हैं। उन मजदूरो को SJSPL प्रबंधक द्वारा कन्फर्मेशन लेटर देकर प्रबंधक द्वारा जानबुझकर दल्लीराजहरा व धोबेदण्ड, कोण्डेकसा के मजदूरो को आपस में लड़ाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी मांग हैं कि जिस तरह धोबेदण्ड और कोण्डेकसा के मजदूरो को कन्फर्मेशन पत्र दिया गया हैं