प्रदेश रूचि


रामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजर

बालोद-रामनवमी पर रविवार की शाम 7 बजे शहर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने शोभायात्रा निकाली।जिसमे बड़ी सख्या में हिन्दू सगठन के लोग शामिल हुए। वहीं राम, लक्ष्मण व सीता मैय्या का रूप लिए हुए बच्चों को बग्गी में बिठलाया गया। वही दो अलग अलग युवतियों ने घोड़ी में बैठकर तलवार लहरा रही थी।महिलाए और युवाए डीटीएस साउंड, डीजे व धुमाल के थाप पर पूरे शहर में  डांस करते नजर आए।  रामनवमी पर निकाली एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गई थी। शहर के विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के युवा पदाधिकारियों ने यह शोभायात्रा निकाली। रविवार को शाम सात तहसील कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर से निकली। यह रैली रात 12 बजे तक शहर की सड़कों में बाजे-गाजे के साथ भ्रमण करती रही। तहसील कार्यलय स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, इंदिरा चौक,मेखला मांझी मंदिर,बाबा रामदेव चौक, सदर रोड, पुराना बस स्टेंड,धडी चौक , जय स्तंभ चौक होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची।

दो युवतियां घोड़ी में बैठकर लहरा रही थी तलवार

शोभायात्रा में डीजे, धुमाल की थाप के अलावा राम दरबार की झांकी सहित अन्य झांकी शामिल रहे। वही युवतियां घोड़ी में सवार होकर तलवार लहरा रही थी। महिलाए भी सिर पर फगवा पगड़ी पहनकर तलवार लहराते हुए शोभायात्रा में चल रही थी। लोगो के झांकी ही प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में विशेष वेशभूषा में युवा नजर आए। सभी सफेद, पीला, भगवा पोशाक में थे। शोभायात्रा में युवाओं में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था। झांकियों के अलावा और भी कई आकर्षण था।

पुराने बस स्टैंड में हुई महाआरती

शोभायात्रा जैसे ही पुराना बस स्टैंड में पहुंची। रात में ही वहां महाआरती हुई। जिसमें अनेक महिला, बुजुर्ग व बच्चों सहित हिन्दू धर्मावलंबी शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी। पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा पूरी एक बटालियन साथ चल रही थी। शोभायात्रा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!