प्रदेश रूचि


सुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देश

 

बालोद, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय कार्य में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सुशासन तिहार 2025 का संचालन किया जा रहा है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य शासन के इस विशेष प्राथमिकता वाले सुशासन तिहार के सफल आयोजन एवं आम जनता तक इसका समुचित प्रचार-प्रसार तथा सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करने हेतु आज वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव जैन ने सभी अधिकारियों को तीन चरणों में संपन्न होने वाली इस सुशासन तिहार के सफल आयोजन एवं आम जनता से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव जैन ने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रेल 11 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय के कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आम जनता से आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों के निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों को प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी निर्धारित स्थानों पर समाधान पेटियों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। आम नागरिक अपने आवेदन पत्र को समाधान पेटी में जमा करने के अलावा मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को भी अपना आवेदन पे्रषित कर सकता है। इसके अलावा राज्य शासन के द्वारा आम जनता के सहुलियत हेतु आॅनलाईन आवेदन स्वीकार करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन वेबसाईट https://sushasantihar.cg.nic.in/ के माध्यम से भी आॅनलाईन प्रेषित कर सकता है। संयुक्त जिला कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर नूतन कंवर, एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार 08 अपै्रल से प्रारंभ होने वाले इस सुशासन तिहार के महत्वाकांक्षी आयोजन की जानकारी आम जनता एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों को हो सके इसके लिए इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के अलावा एवं शहरी क्षेत्रों में भी इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा। जिससे सभी लोगों तक इसकी जानकारी हो सके। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के अलावा इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने निर्धारित स्थलों पर समाधान पेटी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि आम जनता से आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि काॅमन सर्विस सेंटर का भी आॅनलाईन आवेदन लेने हेतु उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदनों को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। श्री जैन ने कहा कि दूसरे चरण में लगभग 01 माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसके पश्चात् तीसरे एवं अंतिम चरण मेें 05 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सुशासन तिहार को अधिक प्रभावी एवं सार्थक बनाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग करने तथा आवेदन लेने, उनकी प्रविष्टी, माॅनिटरिंग एवं समाधान प्रक्रियाओं के लिए समुचित प्रशिक्षण करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!