प्रदेश रूचि

मुख्यमंत्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहारकलेक्टर ने किया जिले में पदस्थ राप्रसे अधिकारियों के कार्यों का किया विभाजन…. चंद्रकान्त कौशिक रहेंगे ADM… इसके अलावा किसी मिला कौन सा प्रभार.पढ़े पूरी खबरचैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकन


पूर्व सरकार में मजदूरों को मिलने वाली गभीर बीमारी सहायता योजना प्रारभ करने सहित इन 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भवन एवं अन्य मजदूर निर्माण संध ने किया धरना प्रदर्शन

बालोद- पूर्व की भांति गभीर बीमारी सहायता योजना प्रारभ करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भवन एवं अन्य मजदूर निर्माण संध ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री ,श्रम मंत्री व सहायक श्रमायुक्त के नाम जिला श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौपा। भवन एव अन्य निर्माण मजदूर संध के धरना प्रदर्शन को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर व पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख धरना स्थल में शामिल होकर समर्थन दिया हैं।

भवन व अन्य मजदूर निर्माण संध के जिलाध्यक्ष पीलूराम साहू ने बताया कि पूर्व की भांति गंभीर बीमारी सहायता योजना को तत्काल चालू करें।वर्तमान में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना में उम्र सीमा को 15 वर्ष से 25 वर्ष किया जावे ।नौनिहाल / मेधावी छात्रवृत्ति योजना को अतिरिक्त लाभ के रूप में प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जावे । समस्त जिलों में पोर्टल पर लंबित आवेदनों योजनाओं को तत्काल निराकरण किया जावे। पंजीयन सरलीकरण एवं नवीनीकरण को 5 वर्ष बढ़ाया जावे। असंगठित ठेका पर बने पंजीकृत मजदूरों के पंजीयन / योजना पर भी नियोजक प्रमाण पत्र लागू किया जावे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पंजीकृत हितग्राहियों को इनकी राशि प्रति वर्ष श्रमिक बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाये ।कौशल प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि को तत्काल दिया जाये । सिलाई मशीन, औजार किट, सायकल सुरक्षा उपकरण आदि का वितरण किया जावे।पूर्व की भांति विवाह योजना प्रारंभ किया जायें। जिलाध्यक्ष पीलूराम साहू,कोषाध्यक्ष नेतराम साहू, जिला प्रभारी अल्का बासागड़े,मोहन साहू,नेमचंद,जिला मंत्री मुस्ताक अहमद,भीमसेन निर्मलकर,यशोदा देशमुख,इन्दु पवार, हेमा साहू,भारती साहू सहित बड़ी सख्या में मजदूर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!