इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने ग्राम भाठागांव बी के सेमरिया नाला में पहुँचकर वहाँ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत निर्मित किए गए चेक डेम का भी अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीणों से इस चेक डेम में पानी के ठहराव तथा सिंचाई एवं अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सेमरिया नाला की कुल लंबाई 10 से 12 कि.मी. है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक इस चेक डेम में पानी उपलब्ध रहता है। जिसका उपयोग आसपास के किसान सिंचाई एवं आवश्यक कार्यों के लिए करते हैं। इसके अलावा इस चेक डेम के माध्यम से मवेशियों के पीने के लिए भी पानी उपलब्ध हो जाता है। इस मौके पर एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार कोमल धु्रव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।