प्रदेश रूचि

Balod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंदमुख्यमंत्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहार


*कैंसर पीड़ित गरीब महिला को साँसद स्वेच्छानुदान राशि जारी,जि.पं. सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रदान किया चेक*

 

*बालोद :-* बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम ईरागुड़ा निवासी रुखमन साहू की धर्मपत्नी इंद्रा साहू को आज कैंसर की दवाईयों के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले रुखमन साहू की पत्नी को गरीबी और मुफलिसी के बाद कैंसर की बीमारी ने ऐसा गहरा जख्म दिया है कि उनके घाव ही नहीं भर रहे। रुखमन साहू ने बताया कि उनकी पत्नी के ईलाज के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए का खर्च होता है लेकिन दवाइयों का खर्च उठाने में कठिनाई होने के कारण उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर को अपनी व्यथा सुनाई।

 

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने तत्काल अपनी ओर से एक माह के दवाई के खर्च का प्रबंध किया तथा कांकेर लोकसभा के साँसद मोहन मंडावी को इनकी समस्याओं से अवगत कराकर स्वेच्छानुदान राशि जारी करने की माँग की। सांसद ने गंभीरता से इसे संज्ञान में लेकर 5000 रुपए की स्वेच्छानुदान राशि जारी की जिसके चेक को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने ईरागुड़ा पहुँचकर चेक के माध्यम से राशि प्रदान की। रुखमन साहू एवं उनके परिवार ने साँसद मोहन मंडावी व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर का इस सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुरराम चंद्राकर, साँसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल महामंत्री थानसिंह मंडावी, ईरागुड़ा के सरपँच योगेश चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!