प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


एक्शन मोड पर बालोद जिला पुलिस.. अलग अलग थाना क्षेत्रों में 765 पौव्वा शराब के साथ 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद- बालोद जिले के नए एसपी जी आर ठाकुर के कमान सभालते ही एक्शन मोड़ पर  आई पुलिस विभाग नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए पुलिस अब शराब माफियाओं व कोचियों के खिलाफ हाथ धोकर पीछे पड़ चुकी है इसी कड़ी में आज फिर एक बार देवरी पुलिस अंतर्गत पिनकापर चौकी पुलिस की बडी कार्यवाही सामने आई है जिसमे 703 पौवा देशी शराब के साथ 3 लोगो को पकड़ा वही जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 765 पव्वे देशी शराब के साथ 5 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरप्तार किया है। देवरी थान क्षेत्र व पिनकापार पुलिस ने शुक्रवार को खामतराई में घेरा बंदी कर कार व दो मोटरसाइकिल से 703 पव्वा देशी शराब ले जा रहे तीन कोचियों को रँगे हाथ पकड़ा हैं। वही देवरी पुलिस ने पुलिस ने तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (2) , 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से दो मोटरसाइकिल व एक कार जब्त किया हैं। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक के पर्यावेक्षण में दिये गये दिशा निर्देश मुताबिक दुर्ग रेंज की स्पेशल टीम सायबर सेल बालोद थाना देवरी व पुलिस चौकी पिनकापार के स्टॉप द्वारा संयुक्त रूप से चौकी पिनकापार, क्षेत्रांतर्गत ग्राम खामतराई में घेरा बंदी कर लंबे समय से लुक छिप कर शराब बेचने वाले कोचिया आरोपी हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू पिता हिरू राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन खामतराई अपने सहयोगियों के साथ अपने चार चक्का गाडी व मोटर सायकल में अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिकी करने की सूचना पर हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू पिता हिरू राम साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम खामतराई, शेखर यादव उर्फ माईकल पिता राजकुमार निवासी पिनकापार, शिवकुमार पिता ग्वाल राम धोबी निवासी कन्याडबरी चौकी पिनकापार को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल 703 पौवा देशी प्लेन मदिरा 1.26.540 एमएल कीमती 56240 रू. एवं एक हुंडई सेन्ट्रों कार क. सीजी 04 एच 2322 कीमती 100000रू., एक पल्सर मोटर सायकल क. सीजी 08 ए एन 4709 कीमती 90000 एवं एक बिना नंबर की स्कूटी काला रंग की 35000 रू कुल 281240 रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। तीनो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयो के खिलाफ धारा सदर 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से चौकी पिनकापार, थाना देवरी में अपराध क्रमांक 61/ 2022 धारा 34 (2). 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


रानीतराई बाजार में अवैध शराब बेच रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार

जिले के थाना देवरी पुलिस द्वारा थाना देवरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीतराई बाजार स्थल में शराब बेच रहे चेतन यादव को 32 पव्वा देशी शराब के साथ आबकारी एक्ट के तहत गिरप्तार किया है। पुलिस ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई बाजार में चेतन यादव पिता रामलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रानीतराई, द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर चेतन यादव को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में रखे 32 पौवा देशी प्लेन शराब, 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपया को थाना देवरी पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा किया।पुलिस ने आरोपी को धारा सदर 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।


अर्जुन्दा पुलिस ने 30 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

 

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर पुलिस की टीम नया तहसील कार्यालय अर्जुदा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां कोमल सिंह मोटर सायकल में 30 पव्वा अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। कोमल के कब्जे से अवैध शराब बिक्री हेतु रखे एक सफेद मटमैला रंग के थैला अन्दर 30 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पौवा सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर प्रत्येक पौवा कीमती 120 रूपये जुमला कीमती 3600 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये कुल रकम 3900 /- रूपये एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG07LK 3449 कीमती 30,000 रूपये को जब्त किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!