प्रदेश रूचि

Balod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंदमुख्यमंत्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहार


*भरमार बंदूक दिखाकर लोगो डराना इस युवक को पड़ा महंगा… आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… बालोद जिले के इस थाने के पुलिस ने की कार्यवाही*

 

बालोद पुलिस अधीक्षक जी0आर0ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,प्रज्ञा मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार के संबंध में कार्यवाही को लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देशन के बाद पुलिस भी एक्शन मोड़ पर है और इस बीच बालोद जिले के सुरेगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुढिया चौक के पास एक व्यक्ति अपने आधिपत्य में भरमार बंदुक रखकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है। मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित तिवारी थाना सुरेगांव के निर्देशन में थाना सुरेगांव स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर दबिस देने पर आरोपी रामनाथ गावडे पिता सोहन लाल गावडे निवासी को ग्राम मुढिया चौक में हनुमान मंदिर के पास अपने आधिपत्य में अवैध रूप से एक भरमार बंदुक रखकर आम जनता को बंदुक दिखाकर डरा धमकाकर भयभीत कर रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से एक भरमार बंदुक जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुरेगांव में अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डौडीलोहारा के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को उप जेल बालोद में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री अमित तिवारी थाना प्रभारी सुरेगांव, सहा० उप निरीक्षक अजित महोबिया, आरक्षक क्र0 1545 कमलेश रावटे, आर0 क्र.604 दिनेश कुमार साहू एवं आर0क्र0 89 सुरेन्द्र कटरे का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!