बालोद पुलिस अधीक्षक जी0आर0ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,प्रज्ञा मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार के संबंध में कार्यवाही को लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देशन के बाद पुलिस भी एक्शन मोड़ पर है और इस बीच बालोद जिले के सुरेगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुढिया चौक के पास एक व्यक्ति अपने आधिपत्य में भरमार बंदुक रखकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है। मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित तिवारी थाना सुरेगांव के निर्देशन में थाना सुरेगांव स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर दबिस देने पर आरोपी रामनाथ गावडे पिता सोहन लाल गावडे निवासी को ग्राम मुढिया चौक में हनुमान मंदिर के पास अपने आधिपत्य में अवैध रूप से एक भरमार बंदुक रखकर आम जनता को बंदुक दिखाकर डरा धमकाकर भयभीत कर रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से एक भरमार बंदुक जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुरेगांव में अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डौडीलोहारा के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को उप जेल बालोद में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री अमित तिवारी थाना प्रभारी सुरेगांव, सहा० उप निरीक्षक अजित महोबिया, आरक्षक क्र0 1545 कमलेश रावटे, आर0 क्र.604 दिनेश कुमार साहू एवं आर0क्र0 89 सुरेन्द्र कटरे का योगदान रहा।