बालोद, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कसौंदा मंे प्रगतिशील कृषक जयेश टांक के खेतों में पहुँचकर शाक-सब्जी के उत्पादन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील कृषक जयेश टांक द्वारा आधुनिक तरीके से किए जा रहे खेती-किसानी के कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित कृषक जयेश टांक से इस स्थान पर उपलब्ध कुल कृषि भूमि के संबंध में जानकारी ली। किसान जयेश टांक ने बताया कि यहाँ पर उनके पास कुल 60 एकड़ कृषि भूमि उपलब्ध है। जिसमें से वे कुल 56 एकड़ भूमि पर ही खेती-किसानी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे इस कृषि भूमि को रायपुर एग्रीकल्चर फर्म एंड कंपनी से लीज पर लिए हैं। किसान जयेश टांक ने बताया कि वर्तमान में वे लौकी, करेला, टमाटर, लहसुन, प्याज, तरबूज-खरबूज, बाजरा, गेहुँ आदि फसल का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होेंने बताया कि वे अपने उत्पादित फसलों की बिक्री नेपाल के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पं. बंगाल आदि प्रदेशों में भी करते हैं। किसान जयेश टांक ने बताया कि वे फसल उत्पादन कार्य के अलावा किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देने का भी कार्य करते है। इस कार्य में उन्हें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के द्वारा समुचित मार्गदर्शन एवं शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान भी किया जा रहा है। पिछले वर्ष उन्हें उद्यानिकी विभाग के एनएचएम मल्चिंग योजना के अंतर्गत 32 हजार रूपये की सब्सिडी एवं टमाटर क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत 40 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसके अलाव वे ड्रिप एरिकेशन एवं मल्चिंग से धान, अरहर, गेहुँ, लहसुन, प्याज की सफल खेती भी कर चुके हैं।
इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने किसान के खेत में लहसुन, चना, टमाटर आदि फसलों का भी अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने अत्याधुनिक तरीके से समन्वित ड्रिप पद्धति के माध्यम से फसलों के सिंचाई कार्य का भी अवलोकन किया। किसान जयेश टांक ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन आसपास के गांवों के 130 लोगों को प्रतिदिन रोजगार भी उलपब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार कोमल धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।