प्रदेश रूचि

मुख्यमंत्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहारकलेक्टर ने किया जिले में पदस्थ राप्रसे अधिकारियों के कार्यों का किया विभाजन…. चंद्रकान्त कौशिक रहेंगे ADM… इसके अलावा किसी मिला कौन सा प्रभार.पढ़े पूरी खबरचैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकन


*नक्सल प्रभावित थाना और कैम्प के इम्पेक्शन करने पहुँचे SP ……..जवानों से रूबरू होकर उनका हाल पूछा,…अवैध धान, गांजा और शराब तस्करी पर रोक लगाने…..!*

 

धमतरी…..एसपी प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित थाना और कैंप का औचक निरीक्षण किया एवं सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए…जिला के अंतिम छोर सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट पर पहुँचकर कर अवैध धान परिवहन , गांजा और अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए…बोराई थाना सीमावर्ती क्षेत्रों एवं बहीगांव कैम्प का निरीक्षण कर सभी अधिकारी, कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनका हाल पूछा..वहीँ जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की निर्देश दिया गया..साथ ही नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने निर्देश दिए…

 

बता दे की एसपी प्रशांत ठाकुर जिले का चार्ज लेने के बाद से द् समय – समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों और कैंपों का दौरा कर जवानों का हौसला अफजाई करते हैं साथ ही जवानों को सुरक्षा संबंधी टिप्स देकर सजगतापूर्वक ड्यूटी करने के लिये निर्देशित करते हैं…एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं एवं उपलब्धता,आवश्यकता का भी मुआयना किया जाता रहा है..
इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी थाना प्रभारी बोरई,थाना प्रभारी सिहावा, कैंप प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!