प्रदेश रूचि


*30 मार्च से चैत्र नवरात्र होगा प्रारंभ..नवरात्र को लेकर बालोद जिले के गंगा मइया मंदिर में तैयारी अंतिम चरण पर*

बालोद।चैत्र नवरात्र की तैयारी जिले के देवी मंदिरों में युध्द स्तर पर चल रही है। वहीं जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मां गंगा मैया मंदिर सहित सिया देवी, कंकालिन व रानी माई सहित अन्य मन्दिरों में रंग-रोगन के साथ ज्योति स्थापना की तैयारी की जा रही हैं। इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से प्रारभ हो रही हैं।गंगा मैया झलमला में चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 30 मार्च को दोपहर 12 बजे 900 ज्योति कलशों की स्थापना के साथ होगा।


आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री एवं सहयोगी पंडित करेंगे शत् चंडी यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ

गंगा मझ्या पावनधाम झलमला में चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 30 मार्च को दोपहर 12 बजे 900 ज्योतिकलशों की स्थापना के साथ होगा। हवन 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे एवं शोभायात्रा 6 अप्रैल को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। 5 अप्रैल को महाअष्टमी पर शाम 4 बजे से मंदिर ट्रस्ट एवं कन्याभोज दानदाताओं के सौजन्य से कन्याभोज होगा। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से वृंदावन के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री एवं सहयोगी पंडित शत् चंडी यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ करेंगे। माता सेवा गायन स्पर्धा 30 मार्च से एक अप्रैल तक होगी। जो दोपहर एवं रात्रि में होगी। तीन दिनों में 8 माता सेवा गायन मंडलियां सहभागिता देंगी। श्रेष्ठ तीन मंडलियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव भी

गंगा मइया धर्ममंच में इस बार प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव भी होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ का भी सहयोग शामिल है। प्रतिदिन संध्या 7 बजे मां भगवती गंगा जी की संध्या-आरती होगी। भक्तजनों के लिए पूडी-सब्जी सेवा, भोग-प्रसाद सेवा, दालभात प्रसादी सेवा, माताजी के प्रसाद के पैकेट की सुविधा एवं निःशुल्क जूता-चप्पल स्टैंड की सुविधा जारी रहेगी। मंदिर परिसर में स्थापित गंगाधारी पशुपतिनाथ के दर्शन का विशेष अवसर नवीन आकर्षण का केन्द्र होगा। परिसर में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी व्यवस्था संचालित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!