नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा कि काफी लंबे समय से थोक सब्जी मंडी के पास सड़क निर्माण का मांग था।जिसे प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद पूरा किया जा रहा है। आज इस सड़क के निर्माण होने से खासकर सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ शहरवासीयो को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
एसपी कलेक्टर से मिलकर किए ये मांगे
इस दौरान बालोद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी बालोद जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से मिले और शहर की विभिन्न समस्यायों से अवगत कराते हुए उनसे शहर के विकासकार्यो के संबंध में चर्चा किए। इस चर्चा में प्रमुख रूप से बालोद जिले की जीवनदायिनी तांदुला नदी पर लगातार होने वाले जलकुंभी की समस्या से निजात, रामघाट से लेकर हीरापुर एनीकेट तक नदी के दोनो तरफ सौंदर्यीकरण ,बालोद शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटना को रोकने एनएच 930 में डिवाइडर निर्माण ,बायपास सड़क,तथा बालोद बस स्टैंड में बारिश के दिनो मे होने वाले जलभराव से निपटने के लिए पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एकजुटता के साथ काम करने के संबध में चर्चा किए ।वही नपाध्यक्ष के सारे प्रस्तावों पर बालोद जिले के कलेक्टर ने भी अपनी सहमति जताते हुए जिले के विकाश के लिए सभी एकजुट होकर काम करने पर अपनी सहमति देते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास करने का आश्वाशन दिए।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बालोद एसपी एस आर भगत से मुलाकात किए और शहर में बढ़ते,अपराध,चोरी,नशा,दुर्घटना और यातायात व्यवस्था के विषय पर चर्चा करते हुए समस्यायों से अवगत कराए वही बालोद एसपी भगत ने भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए इस चर्चा को गंभीरता से लेते सभी को आश्वस्त किए और बताए की इन सभी विषयों पर जिलाधीश के मार्गदर्शन में एक अभियान चलाए जाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।जिसमे यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही तथा शासन के अभियान में सहयोग और जनसेवकों को सम्मानित किए जाने की बात कहा गया।
बालोद बस स्टैंड में बेवजह नही रहेगी बसे
बालोद बस स्टैंड पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए बेवजह बसों को खड़ा कर दिया जाता है।जिससे बस स्टैंड के छोटे व्यवसायियों के साथ साथ आम लोगो को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मामले पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा भी लगातार खबर प्रकाशित किया गया और ऐसे मामलो को गंभीरता से लेते हुए बालोद नगर पालिका अध्यक्ष ने ऐसे बस संचालकों के साथ बैठक कर एक सीमित समय के भीतर अन्यत्र खड़े रहने वाले बसों को अपने डिपो तथा अन्य स्थानों पर सुव्यवस्थित तरीके से रखने पर चर्चा करेंगे तथा तय समय पर बस संचालकों द्वारा निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्यवाही करने के संबंध में भी नपाध्यक्ष और जिलाधीश के मध्य चर्चा हुई और इस मामले पर जल्द ही बस संचालकों के साथ पालिका और जिला प्रशासन की बैठक के बाद इस समस्या का भी हल निकाल लेने की बात पालिकाध्यक्ष द्वारा कही गई। बालोद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा के इस पूरे दौरे में सभापति राजू पटेल,प्रीतम यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा वैभव राखेचा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे