ड्यूटी छोड़कर तास खेलते बैठे थे कर्मचारी…प्रदेसरूचि के कैमरे में कैद हुए तास खेलते कर्मचारी
बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ताश-पत्ते खेलने का अड्डा बन गया है। यहां के कर्मचारी काम-काज छोड़कर कम्प्यूटर से ताश-पत्ते खेलने में व्यस्त रहते हैं। उक्त मामले पर गुंडरदेही के ब्लाक शिक्षा से अधिकारी को दो कर्मचारियों द्वारा कंप्यूटर से ताश पत्ती खेलने की जानकारी देने पर उन्होंने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ…