प्रदेश रूचि


कक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामला

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के नाम से मशहूर बिलासपुर के मंगला चौक स्थित निजी स्कूल सेंट विंसेंट पलोटी में हुए विस्फोट के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रपात जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना में एक छात्रा झुलस गई है ।बताया जा रहा है कक्षा 4 की एक छात्रा वॉशरूम गई थी इस दौरान अचानक हुए विस्फोट के चलते 10 वर्षीय छात्रा झुलस गई, घटना के बाद तत्काल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया पर छात्रा की इलाज जारी है। वही इस घटना ने स्कूल प्रबंधन के सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए है।

पूरे मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में टेस्ट चल रही थी। इसी दौरान जब कक्षा 4 की एक छात्रा वॉशरूम गई थी और छात्रा जैसे ही फ्लश बटन दबाया तो तेज धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को फर्श पर गिरा पाया। धमाके के कारण उसके पैर, पीठ और बाल झुलस गए। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

संभावित कारण और जांच

घटनास्थल से सिल्वर रंग की एक पैकिंग सामग्री बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई रासायनिक पदार्थ इसमें रखा गया था। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पदार्थ संभवतः लैब में उपयोग होने वाला कोई केमिकल हो सकता है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किसी की साजिश थी या किसी छात्र की शरारत।

सवालों के घर में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था

बिलासपुर के इस घटना ने न सिर्फ एक स्कूल बल्कि अन्य निजी स्कूलों के भी सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए है। घटना ने स्कूल मैनेजमेंट के खामियों को उजागर कर दी है। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि सुरक्षा उपायों में कहीं न कहीं कमी रह जाती है। प्रयोगशालाओं और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर कितनी सख्ती बरती जाती है? क्या छात्रों को खतरनाक पदार्थों से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त निगरानी की जाती है। बहरहाल देखना होगा मामले को लेकर आगे क्या जांच कार्यवाही होती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!