बालोद – बालोद नगर पालिका में 10 साल बाद भाजपा को वापसी हुई है।नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी के चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को संतोष साहू के नेतृत्व में बालोद नगर के खिलाड़ियों ने उनसे सौजन्य मुलाकात किए वही इस चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दिए। तो चुनाव में मिले ऐतिहासिक जीत पर प्रतिभा चौधरी ने सभी खिलाड़ियों का भी आभार जताए इस दौरान खिलाड़ियों ने बालोद नगर के एकमात्र सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम की बदहाली पर चर्चा करते बताए की स्टेडियम में असामाजिक तत्वों,शराबियो का जमावड़ा तथा शासकीय आयोजनों के नाम पर लगातार स्टेडियम की संरचना से छेड़छाड़ के चलते आज स्टेडियम पूरी तरह खराब होने की कगार पर है।
यही नही हाल ही में गणतंत्र दिवस पर हुए आयोजन के बाद स्टेडियम के आउटफील्ड में आयोजन समिति एवं विभाग द्वारा बांस बल्ली लगाए गए थे जिसे निकालने के बाद मैदान में गड्ढों को भरा नही गया है। जिसके चलते आए दिन खिलाड़ी घायल होते है। वही इस स्टेडियम को शासकीय आयोजन स्थल के बजाय खिलाड़ियों के लिए उपयोग में लाने लायक बनाने की भी मांग खिलाड़ियों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी से किए ।
खिलाड़ियों को निराश नहीं करूंगी -प्रतिभा
खिलाड़ियों ने अपनी मुलाकात के दौरान जहां नगर के स्टेडियम की बदहाली की चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष से किए वही खिलाड़ियों की इस भावनाओ को देखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा की मैं बालोद कें किसी भी खिलाड़ियों को निराश नहीं करूंगी तथा प्रतिभा ने कहा की वे अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी स्टेडियम में गए थे और स्टेडियम की बदहाली को देखे भी है।प्रतिभा चौधरी ने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पदभार ग्रहण के अगले ही दिन स्टेडियम में खिलाड़ियों को जो भी परेशानी हो रही है उसके समाधान की दिशा में कार्य करेंगे तथा नगर पालिका द्वारा स्टेडियम में असामजिक तत्वों को रोकने तथा स्टेडियम में शराब पीने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इसे सिर्फ खिलाड़ी और सैन्य पुलिस भर्ती सहित अन्य चीजों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के अनुरूप बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही गई।
वही खिलाड़ीयो को मिले इस आश्वाशन से खिलाड़ियों ने भी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किए। इस दौरान प्रमुख रूप से अजय देवगन,चंदन धीवर,मोदी यादव, परमेश्वर सिंह,राहुल,राम नेताम,अनिकेत जान,नवदीप कुमार सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे ।