प्रदेश रूचि

कक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयू


नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…

 

बालोद – बालोद नगर पालिका में 10 साल बाद भाजपा को वापसी हुई है।नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी के चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को संतोष साहू के नेतृत्व में बालोद नगर के खिलाड़ियों ने उनसे सौजन्य मुलाकात किए वही इस चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दिए। तो चुनाव में मिले ऐतिहासिक जीत पर प्रतिभा चौधरी ने सभी खिलाड़ियों का भी आभार जताए इस दौरान खिलाड़ियों ने बालोद नगर के एकमात्र सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम की बदहाली पर चर्चा करते बताए की स्टेडियम में असामाजिक तत्वों,शराबियो का जमावड़ा तथा शासकीय आयोजनों के नाम पर लगातार स्टेडियम की संरचना से छेड़छाड़ के चलते आज स्टेडियम पूरी तरह खराब होने की कगार पर है।

यही नही हाल ही में गणतंत्र दिवस पर हुए आयोजन के बाद स्टेडियम के आउटफील्ड में आयोजन समिति एवं विभाग द्वारा बांस बल्ली लगाए गए थे जिसे निकालने के बाद मैदान में गड्ढों को भरा नही गया है। जिसके चलते आए दिन खिलाड़ी घायल होते है। वही इस स्टेडियम को शासकीय आयोजन स्थल के बजाय खिलाड़ियों के लिए उपयोग में लाने लायक बनाने की भी मांग खिलाड़ियों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी से किए ।

खिलाड़ियों को निराश नहीं करूंगी -प्रतिभा

खिलाड़ियों ने अपनी मुलाकात के दौरान जहां नगर के स्टेडियम की बदहाली की चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष से किए वही खिलाड़ियों की इस भावनाओ को देखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा की मैं बालोद कें किसी भी खिलाड़ियों को निराश नहीं करूंगी तथा प्रतिभा ने कहा की वे अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी स्टेडियम में गए थे और स्टेडियम की बदहाली को देखे भी है।प्रतिभा चौधरी ने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पदभार ग्रहण के अगले ही दिन स्टेडियम में खिलाड़ियों को जो भी परेशानी हो रही है उसके समाधान की दिशा में कार्य करेंगे तथा नगर पालिका द्वारा स्टेडियम में असामजिक तत्वों को रोकने तथा स्टेडियम में शराब पीने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इसे सिर्फ खिलाड़ी और सैन्य पुलिस भर्ती सहित अन्य चीजों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के अनुरूप बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही गई।

वही खिलाड़ीयो को मिले इस आश्वाशन से खिलाड़ियों ने भी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किए। इस दौरान प्रमुख रूप से अजय देवगन,चंदन धीवर,मोदी यादव, परमेश्वर सिंह,राहुल,राम नेताम,अनिकेत जान,नवदीप कुमार सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!