प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


80 फिट ऊपर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक..जानकारी मिलते ही उमड़ी भीड़…मौके पुलिस भी पहुंची..फिर क्या हुआ

 

डौंडीलोहारा.-ब्लॉक मुख्यालय में उंस समय अफरा तफरी मच गई जब नया बस स्टैंड के समीप स्थित मनरेगा कार्यालय परिसरमे लगे लगभग 80 फिट ऊंचे इंटरनेट टावर में इंटरनेट सिग्नल मिलाने लगभग ढाई घंटे से चढ़े कर्मचारी को शाम होने के बाद अंधेरा हो जाने पर अचानक कुछ लोगो ने देखा और लोगो को गलतफहमी हो गयी कि कोई व्यक्ति टावर पर चढ़ गया है जिसके बाद कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ जुटने लगी।

 

कुछ ही समय मे पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम सहित थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुचे।जिसके बाद पुलिस ने जब मनरेगा कार्यालय में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह इंटरनेट कंपनी का कर्मचारी है जो पिछले लगभग एक सप्ताह से बन्द पड़े मनरेगा कार्यालय के इंटरनेट को ठीक करने पिछले कई घंटों से सिग्नल मिला रहा था।जो कार्यालय में नीचे कंप्यूटर में बैठे एक अन्य कर्मचारी के संपर्क में भी था।असल मामला पता चलते ही पुलिस व अन्य लोगो ने राहत की सास ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!