प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएं

बालोद।बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है।इसके लिए बालोद जिले के गुण्डरदेही और गुरुर विकासखंड क्षेत्र में मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं। इसी कड़ी में गुण्डरदेही और गुरुर विकासखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के लिए मतदान दलों को गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय आईटीआई खलारी एवं गुरूर विकासखण्ड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है।आपको बता दें कि बालोद जिले में दो चरणों में तीन विकासखंड क्षेत्रों में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है।तीसरे और अंतिम चरण में गुण्डरदेही और गुरुर के ग्राम पंचायतों में 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।विकासखण्ड गुण्डरदेही के मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय आईटीआई खलारी से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मतदान दलों के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल एवं एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी प्रकार विकासखंड मुख्यालय गुरुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र से आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ डॉ कन्नौजे और एसडीएम प्राची ठाकुर ने मतदान दलों को मिठाई खिलाकर एवं पुष्प भेंटकर कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

जिला पंचायत के 21, जनपद सदस्य के 149, सरपंच के 785 एवं वार्ड पंच हेतु कुल 3868 अभ्यर्थियों के भाग्य का होगा फैसला

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत रविवार 23 फरवरी को गुण्डरदेही विकासखण्ड के 05 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 17 अभ्यर्थी एवं जनपद पंचायत सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 89 अभ्यर्थी, 111 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 475 अभ्यर्थी और 988 वार्डो में पंच पद हेतु 2262 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। गुण्डरदेही विकासखण्ड के 05 ग्राम पंचायत में सरपंच पद और 695 वार्ड पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार गुरुर विकासखण्ड के 03 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 07 अभ्यर्थी एवं जनपद पंचायत सदस्य के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 60 अभ्यर्थी, 74 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 310 अभ्यर्थी और 710 वार्डो में पंच पद हेतु 1606 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। गुरुर विकासखण्ड के 01 जनपद सदस्य के पद, 02 ग्राम पंचायत में सरपंच पद और 468 वार्ड पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गुण्डरदेही और गुरुर विकासखण्ड के 550 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जोनल अधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवान आदि की तैनातगी सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण के अंतर्गत 23 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान के तहत मतों की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात् संबंधित मतदान केन्द्रों में ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!