जिला पंचायत के 21, जनपद सदस्य के 149, सरपंच के 785 एवं वार्ड पंच हेतु कुल 3868 अभ्यर्थियों के भाग्य का होगा फैसला
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत रविवार 23 फरवरी को गुण्डरदेही विकासखण्ड के 05 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 17 अभ्यर्थी एवं जनपद पंचायत सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 89 अभ्यर्थी, 111 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 475 अभ्यर्थी और 988 वार्डो में पंच पद हेतु 2262 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। गुण्डरदेही विकासखण्ड के 05 ग्राम पंचायत में सरपंच पद और 695 वार्ड पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार गुरुर विकासखण्ड के 03 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 07 अभ्यर्थी एवं जनपद पंचायत सदस्य के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 60 अभ्यर्थी, 74 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 310 अभ्यर्थी और 710 वार्डो में पंच पद हेतु 1606 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। गुरुर विकासखण्ड के 01 जनपद सदस्य के पद, 02 ग्राम पंचायत में सरपंच पद और 468 वार्ड पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गुण्डरदेही और गुरुर विकासखण्ड के 550 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जोनल अधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवान आदि की तैनातगी सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण के अंतर्गत 23 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान के तहत मतों की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात् संबंधित मतदान केन्द्रों में ही की जाएगी।