प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*गहमंत्री ,DGP के आदेश का असर नहीं :* …… सिहावा थाना इलाके में , *BLACK* कारोबार जोरों पर…..जमकर चल रहा , *सट्टा* और अवैध *शराब* बिक्री का खेल…… लोगों में आक्रोश , *SP ने कहा …..…..!*

धमतरी…… आखिर कब थमेगा काली कमाई का काला कारोबार ?…..सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और DGP डी.एम.अवस्थी के सख्त आदेश का भी असर नहीं…. जिले के सिहावा – नगरी थाना इलाके में इन दिनों अवैध शराब और सट्टे का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है….. जिस पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है कभी कभार छोटी -मोटी कार्यवाही कर मौन क्यों ?…..शायद यही वजह है की शराब माफिया और सट्टा खाईवाल अधिक सक्रिय होकर इस अवैध कारोबार को जमकर चला रहे है…..और सभी उम्र के लोग इसके शिकार हो रहे है…..जिसको लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों में रोष पनपने लगा है… पुलिस के कार्यशैली और मिलीभगत पर भी प्रश्नचिह्न लगने लग गया है जो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है…सिहावा थाना क्षेत्र कई ऐसे गांव है जहाँ सट्टे का कारोबार अपना पैर जमा चुका है… बीते दिनों सूबे के होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए …..पुलिस अधिकारियों को जुआ, सट्टा और अवैध शराब बिक्री पर शिकंजा कसने सख्त निर्देश दिए थे …साफतौर कहा भी था कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ,सट्टा की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी जिम्मेदार होंगे….. और उन पर कार्यवाही भी जाएगी और कार्यवाही हुआ भी DGP ने खुद ऐसे मामले में कुछ थाना प्रभारी पर कार्यवाही कर चुके है…… लेकिन यहाँ तो गृहमंत्री और DGP के आदेश का भी कुछ असर नहीं दिख रहा… तभी तो इलाके में ब्लैक कारोबार जमकर चल रहा है…वहीँ इस मामले में SP बी. पी. राजभानू ने बताया कि जुआ ,सट्टे के प्रकरण पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही रही है….शिकायत तो कोई भी कर देता है, पुलिस को सूचना मिलने पर समय – समय पर कार्यवाही करते रहते है….
*खाईवाल सक्रिय……*
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र में खाईवाल सक्रीय है…जो क्षेत्र के बेरोजगार युवको को मोटी कमाई का झांसा देकर सट्टा पट्टी लिखने का कार्य संचालित करवा रहे है… अब तो नाबालिक पढ़ाई करने वाले युवक भी इस दलदल मे धँसते जा रहे है… सट्टा पट्टी लिखने वाले युवक बकायदा महंगी बाईक से घूमकर कापी पेन से लेस रहते है जिन्हें पुलिस का कोई भय नही रहता…सिहावा थाना इलाके के कुछ गांव इन दिनों सट्टा के नाम से चर्चा में है…जहाँ वनांचल के दूरस्थ गाँव के लोग भी सट्टा में दांव लगाने आते है….
*बेखौफ हुए सटोरिये……*
अब तो सटोरिये इतने बेखौफ हो गए है कि वाट्सप ग्रुप में भी अंकों के चार्ट को शेयर करने लगे है…कुछ दिनों पहले ही ऐसे ही एक मामला सामने आया है …जिसके बाद ग्रुप के वरिष्ठ लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई तब शेयर करने वाले के तरफ से भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होगा बोलकर माफी मांगी गई…इन सब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में अवैध कारोबार कितना धड़ल्ले से चल रहा है……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!